भोले बाबा कमाल कर बैठे भजन
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे।
मैं तो लाई जल का लोटा,
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
मेरे बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे।
मैं तो लाई घिस के चंदन,
वो तो चंदा से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
मेरे बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे।
मैं तो लाई फूलों की माला,
वो तो नागों से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
मेरे बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे।
मैं तो लाई मेवा मिश्री,
वो तो भंगिया से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
मेरे बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे।
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे,
भोले बाबा कमाल कर बैठे,
गौरा मैया से प्यार कर बैठे। भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan)
सावन स्पेशल #भोले बाबा कमाल कर बैठे भोलेनाथ जी का शानदार भजन #BHOLENATH JI | SHIVJI BHAJAN