तेरा हो जाऊं मुझे ऐसे लो जी थामके

तेरा हो जाऊं मुझे ऐसे लो जी थाम के तेरा हो जाऊं

 
तेरा हो जाऊं-मुझे ऐसे लो जी थाम, के तेरा हो जाऊं लिरिक्स Tera Ho Jau-Mujhe Aise Lo Ji Tham Lyrics

मुझे ऐसे लो जी थाम, के तेरा हो जाऊं
मुझे ऐसे लो जी थाम, के तेरा हो जाऊं
ऐसे रंग में रंग दो श्याम, के तेरा हो जाऊं
ऐसे रंग में रंग दो श्याम, के तेरा हो जाऊं

तेरे चरणों में मैं ज़िन्दगी चाहूँ गुज़ारना
चाहूँ गुज़ारना, मैं चाहूँ गुज़ारना,
तुम सामने बैठे रहो मैं चाहूँ निहारना
चाहूँ निहारना, मैं चाहूँ निहारना,
मुझे ले चल खाटू धाम के तेरा हो जाऊं
ऐसे रंग में रंग दो श्याम के तेरा हो जाऊं

गर तुम साथ हो मेरे तो किस बात की फिकर
किस बात की फिकर मुझे, किस बात की फिकर
हर वक़्त अब तो होंठों पे तेरे नाम का ज़िकर
तेरे नाम का ज़िकर बस, तेरे नाम का ज़िकर
मुझे और ना कोई काम के तेरा हो जाऊं
ऐसे रंग में रंग दो श्याम के तेरा हो जाऊं

अब तो प्रभु ये ज़िन्दगी तुमपे निसार है
तुमपे निसार है, हां तुमपे निसार है,
तुम ही हो मेरी बंदगी बस तुमसे ही प्यार है
तुमसे ही प्यार है, मुझे तुमसे ही प्यार है,
सब छोड़ के ताम और जहां के तेरा हो जाऊं
ऐसे रंग में रंग दो श्याम के तेरा हो जाऊं
 

मुझे ऐसे लो जी थाम के तेरा हो जाऊं | श्याम भजन | Ke Tera Ho jaaun |Tinka Soni

Next Post Previous Post