चलो चलो हनुमान गढ़ी, बैठे हैं बजरंग बली, तोडेंगे दुश्मन की नली, बैठे हैं बजरंग बली,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
बजरंगी का हूँ मैं दीवाना, हरदम गाउँ यही तराना, बजरंगी का हूँ मैं दीवाना, हरदम गाउँ यही तराना, तेरा ही इस जीवन पर एहसान है, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
तू मेरा मैं तेरा प्यारे, ये जीवन अब तेरे सहारे, बजरंगी ही सब भक्तों की जान है, बजरंगी ही सब भक्तों की जान है, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा, बजरंगी से ही भक्तों का सम्मान है, पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा, बजरंगी से ही भक्तों का सम्मान है, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
Devendra Pathak Ji Bhajan Lyrics Hindi,Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
तुझको अपना मान लिया है, जीवन तेरे नाम किया है, गुरु ब्रिज मोहन देवेंद्र का तुझसे मान है, गुरु ब्रिज मोहन देवेंद्र का तुझसे मान है, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं, लाल लंगोटे वाले, वीर हनुमान हैं, हनुमान गढ़ी में बैठे, अयोध्या की शान हैं,
chalo chalo hanumaan gadhee, baithe hain bajarang balee, todenge dushman kee nalee, baithe hain bajarang balee,