तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा
तुझे अपने बाबा पे भरोसा जो होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
तुझे अपने बाबा पे, भरोसा जो होगा,
काँटे मिले तो शिकायत न करना,
उसकी किरपा से इशारे समझना,
बिगड़ी वो तेरी बनता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
ढूंढेगा यूँ तू तुझे न दिखेगा,
आस पास है वो एहसास होगा,
अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
इतना समज ले कदम दो बड़ा ले ,
तेरे साथ है वो मन में बिठा ले,
मन में वो बैठा बुलाता ही होगा
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
विधि का विधान कोई बदलने न पाए,
संवारा जो संग है क्यों गबराये
उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा,
इनके सिवा तेरी कोई न सुनेगा,
सिर पे वो हाथ तेर फिरता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा,
तुझे अपने बाबा पे, भरोसा जो होगा,
काँटे मिले तो शिकायत न करना,
उसकी किरपा से इशारे समझना,
बिगड़ी वो तेरी बनता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
ढूंढेगा यूँ तू तुझे न दिखेगा,
आस पास है वो एहसास होगा,
अँधेरे में दीपक जलाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
इतना समज ले कदम दो बड़ा ले ,
तेरे साथ है वो मन में बिठा ले,
मन में वो बैठा बुलाता ही होगा
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
विधि का विधान कोई बदलने न पाए,
संवारा जो संग है क्यों गबराये
उजड़ा चमन फिर से सजाता वो होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
सहारा तुझे फिर उन्ही से मिलेगा,
इनके सिवा तेरी कोई न सुनेगा,
सिर पे वो हाथ तेर फिरता ही होगा,
जो कुछ भी होगा अछा ही होगा,
PAWAN BHATIA JI भाव अनमोल होते है अगर श्याम को रिझाना है तो भाव से रिझाये
tujhe apane baaba pe bharosa jo hoga, jo kuchh bhee hoga achchha hee hoga,
tujhe apane baaba pe, bharosa jo hoga,
tujhe apane baaba pe, bharosa jo hoga,
- साँवरिया बोलो कद म्हाने संदेशो भिजवावोगा Sanwariya Bolo Kad Mhane Sandesho
- श्याम के रंग में रंगी मैं साँवरिया Shyam Ke Rang Me Rangi Main Sanwariya
- आया मैं आया बाबा मैं तो आया भजन Aaya Main Aaya Baba Main To Aaya Bhajan
- मैं हूँ तुम्हारा तुम हो हमारे Main Hu Tumhara Tum Ho Hamare Sanjay Mittal
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
