कोरोना वायरस के सबंध में मिथ और WHO

कोरोना वायरस के सबंध में मिथ और WHO के द्वारा जारी निर्देश Corona Virus Disease (COVID-19) Myth busters

 
कोरोना वायरस के सबंध में मिथ और WHO के द्वारा जारी निर्देश Corona Virus Disease (COVID-19) Myth busters

कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है जिसके सबंध में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) के द्वारा कई विषयों पर स्पस्टीकरण जारी किया गया है जिसे आप भी जानिये, क्योंकि इस महामारी की सटीक जानकारी होना जरुरी है। व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर कई तरह के तरीकों के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने के बारे में देखने को मिलता है। हमें केवल उसी सूचना को फॉरवर्ड करना चाहिए जो वैज्ञानिक हो और जिसकी पुष्टि की जा चुकी हो। कोरोना वायरस के विषय में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कोरोना वायरस गर्म इलाकों फ़ैल सकता है COVID-19 virus can be transmitted in areas with hot and humid climates

कोरोना वायरस पर हुए अभी तक रिसर्च के हवाले से इसके संक्रमण का गर्म और ठन्डे देशों की जलवायु का कोई असर नहीं पाया गया है। यह जहाँ ठन्डे प्रदेशों में फैलता है वहीँ यह भारत जैसे गर्म देश में भी फैल रहा है, इसलिए यह मान लेना की भारत की जलवायु गर्म है और यहां यह वायरस नहीं फैलेगा, एक तरह से मिथक है। लोगों से सुनी बातों के स्थान पर हमें वह कदम उठाने चाहिए जो की स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार और WHO के द्वारा जारी किये गए हैं। यह वायरस जहाँ एक और ठन्डे देशों में फैला है वहीँ गर्म खाड़ी देशों में भी फैला है। संक्रमित व्यक्ति जब खांसता है तब उसके ड्रॉप्लेट्स हवा में फैल जाते हैं और वे या तो सीधे किसी व्यक्ति में प्रवेश करते हैं या फिर किसी मेटल और वस्तु को संक्रमित करके।

सर्दी /ठण्ड से क्या कोरोना संक्रमण नहीं होता है Cold weather and snow CANNOT kill the new corona virus.

कोरोना वायरस सर्दी / ठण्ड से भी स्वतः समाप्त नहीं होता है क्योंकि सामान्य व्यक्ति का तापमान ३६ से ३७ डिग्री सेल्सियस होता है। बाहरी वातावरण का इस वायरस के प्रसार पर कोई असर नहीं होता है। इस वायरस से बचने का कारगर तरीका है आप मास्क का उपयोग करें, अपने हाथों की अच्छे से सफाई करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

गर्म पानी से नहाने से कोरोना वायरस से बचाव नहीं होता है। Taking a hot bath does not prevent the new corona virus disease

गर्म पानी के स्नान करने से आप COVID-19 संक्रमण को नहीं रोक सकते हैं। आपके शरीर का सामान्य तापमान लगभग 36.5 ° C से 37 ° C तक रहता है, इसलिए गर्म पानी से स्नान करना इसका कोई कारगर उपाय नहीं है। दरअसल, बेहद गर्म पानी से नहाना हानिकारक हो सकता है, क्योंकि यह आपको जला सकता है। COVID-19 के खिलाफ खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है अक्सर अपने हाथों की सफाई करना। ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने वाले वायरस को खत्म कर सकते हैं और संक्रमण से बच सकते हैं क्योंकि आपके हाथ ही आंखों, मुंह और नाक के संपर्क में आते हैं। यदि सम्भव हो तो ग्लव्स का उपयोग करें।

कोरोना वायरस मच्छरों के काटने से नहीं फैलता है। The new corona virus CANNOT be transmitted through mosquito bites.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा बताया गया है की आज तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है और न ही इस बात का कोई सबूत है कि नए कोरोनोवायरस को मच्छरों द्वारा फैलाया जा सकता है। नया कोरोनावायरस एक श्वसन वायरस है जो मुख्य रूप से स्वसन/खाँसने से उत्पन्न बूंदों के माध्यम से फैलता है जब एक संक्रमित व्यक्ति खांसी या छींकता है, या लार की बूंदों के माध्यम से या नाक से के माध्यम से, तो इसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में यह वायरस फ़ैल जाता है। अपने आप को बचाने के लिए, अपने हाथों को बार-बार अल्कोहल-आधारित सेनेटाइजर से अच्छे से साफ करें या साबुन से धोएं। इसके अलावा, खांसी और छींकने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचें। मास्क और दस्तानों का उपयोग करें। सभी से सोशल डिस्टेंस रखें।

क्या हैंड ड्रायर से कोरोना वायरस को दूर रखा जा सकता है Are hand dryers effective in killing the new corona virus?

कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथों को हैंड ड्रायर से सुखाने से इस वायरस के संक्रमण पर कोई असर नहीं होता है। आप अपने हाथों को सेनेटाइजर से या साबुन से अच्छे से धोएं। हैंड ग्लव्स का उपयोग करें और मास्क का भी उपयोग करें।

कोरोना वायरस किसे संक्रमित करता है जवान व्यक्तियों या फिर बूढ़े व्यक्तिओं को Does the new corona virus affect older people, or are younger people also susceptible?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार यह वायरस सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है, इस सबंध में उम्र का कोई असर नहीं होता है। कोरोना वायरस से स्वस्थ व्यक्ति संक्रमित हो सकता है वहीँ अस्थमा, डायबिटीज, हृदय रोगों के रोगी को यह संक्रमण लग सकता है। सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिए प्रयत्न करने चाहिए। ऐसा नहीं की की यह सिर्फ बीमार और बूढ़ों को ही अपना शिकार बनाता है।

क्या लहसुन से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है Can eating garlic help prevent infection with the new corona virus?

लहसुन एक स्वास्थ्य वर्धक भोजन है, और इसे हम भारतीय नित्य भोजन में उपयोग में भी लाते हैं। लहसुन में कुछ रोगाणुरोधी गुण होते हैं। लेकिन यह कहना की लहसुन के सेवन से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है, सत्य नहीं है।

क्या एल्कोहॉल को शरीर पर छिड़कने से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है Can spraying alcohol or chlorine all over your body kill the new corona virus?

एलकोहॉल, शराब को शरीर पर स्प्रे करने से कोरोना के संक्रमण को रोका नहीं जा सकता है। अपने हाथों को एलकोहॉल बेस्ड सेनेटाइजर से साफ़ रखें और साबुन से अच्छे से हाथ साफ़ रखें। शरीर पर सीधे एलकोहॉल लगाने/छिड़कने के कई दुष्परिणाम होते हैं, इसलिए एलकोहॉल छिड़कने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका नहीं जा सकता है। 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं इस ब्लॉग पर रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियों और टिप्स यथा आयुर्वेद, हेल्थ, स्वास्थ्य टिप्स, पतंजलि आयुर्वेद, झंडू, डाबर, बैद्यनाथ, स्किन केयर आदि ओषधियों पर लेख लिखती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें