तुझको ये जीवन दिया किसलिए

तुझको ये जीवन दिया किसलिए

कभी तू न सोचा,
मन से न पूछा,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है,
नर तन ये पाया,
प्रभु को न गाया,
तो बेकार जीवन,
जिया किसलिए है,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है।।

दीदार होगा, भवपार होगा,
प्रभु को भजोगे तो उद्धार होगा,
प्रभु को भजोगे तो उद्धार होगा,
मुंह अब तो खोलो,
जयकार बोलो,
अपनी ज़ुबां को,
सिया किसलिए है,
कभी तू न सोचा,
मन से न पूछा,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है।।

वही सूर्य बनकर,
रोशन किया है,
आहार सबको,
प्रभु ने दिया है,
आहार सबको,
प्रभु ने दिया है,
पाप की मटकी,
जल्दी से फोड़ो,
तू अपने माथे,
लिया किसलिए है,
कभी तू न सोचा,
मन से न पूछा,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है।।

यहाँ का खजाना,
नहीं साथ जाना,
इसी को कमाने में,
ना समय गंवाना,
इसी को कमाने में,
ना समय गंवाना,
यहीं छोड़कर सब,
तुझको है जाना,
बुरा कर्म बोलो,
किया किसलिए है,
कभी तू न सोचा,
मन से न पूछा,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है।।

कभी तू न सोचा,
मन से न पूछा,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है,
नर तन ये पाया,
प्रभु को न गाया,
तो बेकार जीवन,
जिया किसलिए है,
तुझको ये जीवन,
दिया किसलिए है।।


तुझको ये जीवन दिया किसलिए है... Chetavani Bhajan By Dhiraj Kant. 8010788843, 9667836073.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post