राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी लिरिक्स Radha Rani Se Milana Bada Jaruri Bhajan
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं होती पवन बसंती,
झोँका बन कर आती,
जो मैं होती बेला चमेली,
चरणों में बिछ जाती,
ना बन पाई हवा का झोँका,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं होती काली बदरिया,
छम छम नीर बहाती,
गरज गरज और बरस बरस कर,
तुमको नित नहलाती,
ना बन पाई काली बदरिया ,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं तेरा पता जानती,
खत लिखती भिजवाती,
सब रसिकन को संग में लेकर,
तुमसे मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नहीं है,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो तुम होती पास हमारे,
झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ ईठलाती श्यामा,
मन के भाव सुनाती,
मेरी तो मज़बूरी राधे,
तेरी क्या मज़बूरी,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
मिलना बड़ा जरुरी, मुझे मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं होती पवन बसंती,
झोँका बन कर आती,
जो मैं होती बेला चमेली,
चरणों में बिछ जाती,
ना बन पाई हवा का झोँका,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं होती काली बदरिया,
छम छम नीर बहाती,
गरज गरज और बरस बरस कर,
तुमको नित नहलाती,
ना बन पाई काली बदरिया ,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो मैं तेरा पता जानती,
खत लिखती भिजवाती,
सब रसिकन को संग में लेकर,
तुमसे मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नहीं है,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
जो तुम होती पास हमारे,
झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ ईठलाती श्यामा,
मन के भाव सुनाती,
मेरी तो मज़बूरी राधे,
तेरी क्या मज़बूरी,
ये मेरी मजबूरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी,
श्यामा प्यारी से मिलना बड़ा जरुरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी | Radha Rani New Song | Bhavesh Sharma | Saawariya
Album - Milna Zaruri hai
Song - Milna Zaruri hai
Singer - Bhavesh Sharma
Music - Amit Kumar
Lyrics - Traditional
Album - Milna Zaruri hai
Song - Milna Zaruri hai
Singer - Bhavesh Sharma
Music - Amit Kumar
Lyrics - Traditional