लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक कदम बढ़ाता भजन
लेकर तेरा नाम ओ बाबा एक कदम बढ़ाता भजन
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूं,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
क्या पूजा क्या पाठ है बाबा,
मुझको कोई ज्ञान नही,
कैसे मनाऊँ कैसे रिझाऊँ,
भक्ति भाव मुझें ध्यान नही,
तेरी किरपा पाने ख़ातिर,
झोली रोज़ फैलाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
नरसी तारा मीरा तारी,
द्रोपदी करमा तार दिए,
गणिका अजामिल मित्र सुदामा,
इन सबके उद्धार किएं,
तुम हो दया के सागर बाबा,
बून्द की आस लगाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
तेरे नाम की महिमा भारी,
सारे दोष मिटा देगी,
मुझ अधमी को मुझ कपटी को,
सच्ची राह दिखा दोगे,
सुख हो चाहे दुःख हो बाबा,
साथ तुम्हारा चाहता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
श्याम नजर कृपा की कर दो,
काम मेरा चल जाएगा,
जो ना सोचा जो ना चाहा,
वो सब भी मिल जाएगा,
मैं दीन तुम नाथ हो गोविंद,
दर पे शीश झुकाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
एक एक कदम बढ़ाता हूं,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
क्या पूजा क्या पाठ है बाबा,
मुझको कोई ज्ञान नही,
कैसे मनाऊँ कैसे रिझाऊँ,
भक्ति भाव मुझें ध्यान नही,
तेरी किरपा पाने ख़ातिर,
झोली रोज़ फैलाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
नरसी तारा मीरा तारी,
द्रोपदी करमा तार दिए,
गणिका अजामिल मित्र सुदामा,
इन सबके उद्धार किएं,
तुम हो दया के सागर बाबा,
बून्द की आस लगाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
तेरे नाम की महिमा भारी,
सारे दोष मिटा देगी,
मुझ अधमी को मुझ कपटी को,
सच्ची राह दिखा दोगे,
सुख हो चाहे दुःख हो बाबा,
साथ तुम्हारा चाहता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
श्याम नजर कृपा की कर दो,
काम मेरा चल जाएगा,
जो ना सोचा जो ना चाहा,
वो सब भी मिल जाएगा,
मैं दीन तुम नाथ हो गोविंद,
दर पे शीश झुकाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ,
कौन सुनेगा मेरे मन की,
तुमको ही मैं सुनाता हूँ,
लेकर तेरा नाम ओ बाबा,
एक एक कदम बढ़ाता हूँ।
जीवन में हौसला देगा ये भजन - लेकर तेरा नाम ओ बाबा | Nisha Govind Sharma | Le Kar Tera Naam O Baba Song: Le Kar Tera Naam O Baba
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Leker Tera Naam O Baba,
Ek Ek Kadam Badhaata Hoon,
Kaun Sunega Mere Man Ki,
Tumko Hi Main Sunata Hoon,
Leker Tera Naam O Baba,
Ek Ek Kadam Badhaata Hoon.
Ek Ek Kadam Badhaata Hoon,
Kaun Sunega Mere Man Ki,
Tumko Hi Main Sunata Hoon,
Leker Tera Naam O Baba,
Ek Ek Kadam Badhaata Hoon.
Singer: Nisha Govind Sharma (9929713611)
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Govind Sharma
Video: Sumit Sawariya
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Govind Sharma
Video: Sumit Sawariya
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
