मैं दास हूँ तुम्हारा भजन लिरिक्स Main Daas Hu Tumhara Bhajan Lyrics

मैं दास हूँ तुम्हारा भजन लिरिक्स Main Daas Hu Tumhara Bhajan Lyrics Krishna Bhajan by Shri Deshmukh Vashisth Ji

मुरली बजाने वाले,
गिरिवर उठाने वाले,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
मैं दास हूँ तुम्हारा।

तेरी माया ने प्रभु मुझको,
जग में ख़ूब नचाया,
दीनबंधु भवतारण प्रभु जी,
नाम तुम्हारा गाया,
सर्वत्र रहने वाले,
श्री बाँके बिहारी हमारे,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
मैं दास हूँ तुम्हारा।

ढूंढ़ लिया जग सारा मैंने,
दरश ना तेरा पाया,
जब मन को एकाग्र किया तो,
तू दिल बीच समाया,
भव तार करने वाले,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
मैं दास हूँ तुम्हारा।
मुरली बजाने वाले,
गिरिवर उठाने वाले,
मैं दास हूँ तुम्हारा,
मैं दास हूँ तुम्हारा। 
मैं दास हूँ तुम्हारा भजन लिरिक्स Main Daas Hu Tumhara Bhajan Lyrics Krishna Bhajan by Shri Deshmukh Vashisth Ji
मुरली बजाने वाले-श्री कृष्ण मुरली (बांसुरी) को होठों पर धारण करने वाले हैं।
गिरिवर उठाने वाले-श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी अँगुली पर उठाया था, तभी से श्री कृष्ण जी को गोवर्धन, गिरिवर कहा जाता है। 

Learn More : Why Shri Krishna Called Muraari श्री कृष्ण को मुरारी क्यों कहते हैं।

तेरी माया ने प्रभु मुझको- समस्त जगत की माया सकल कृष्ण जी के द्वारा रचित है, इसे समझना और इससे उबरना आसान नहीं है, ईश्वर की कृपा से ही माया के बंधन ढीले पड़ते हैं।
दीनबंधु भवतारण प्रभु जी- श्री कृष्ण ही दीनों के नाथ 'दीनानाथ' हैं जो भव से तारने वाले हैं। भव से तारने का आशय आवागमन, जन्म मरण के बंधन से मुक्ति से है।
नाम तुम्हारा गाया-सुमिरण में अथाह शक्ति है। ईश्वर के नाम का सुमिरण करने मात्र से  बुराइया और अवगुण दूर होने लगते हैं। पाप कटने से आशय है की हम प्रथम स्तर पर यह समझ जाते हैं की पाप है क्या ? इसे समझने के उपरान्त इससे दूर हटने में लाभ मिलता है।
सर्वत्र रहने वाले- श्री कृष्ण समस्त जगत में सर्वत्र व्याप्त हैं, क्यों की वे विष्णु जी के अवतार हैं।
श्री बाँके बिहारी हमारे- श्री कृष्ण जी को ही बांके बिहारी से जाना जाता है

(अधिक जानिए : क्यों कहते हैं श्री कृष्ण को बांके बिहारी )

ढूंढ़ लिया जग सारा मैंने, दरश ना तेरा पाया : जगत के कण कण में ईश्वर व्याप्त होकर भी नहीं है, सभी तत्वों का स्वामी सभी में व्याप्त होकर भी नहीं है। सूक्ष्म बात है की ईश्वर हर जगह व्याप्त है लेकिन हम अपनी चेतना के स्तर को कितना जाग्रत कर पाते हैं और उसकी पहचान कर पाते हैं, यह शुद्ध रूप से व्यक्तिगत विषय है।
जब मन को एकाग्र किया तो- भटकाव समाप्त करने के उपरान्त चित्त की एकाग्रता में मालिक दिखने लगता है।
तू दिल बीच समाया- हृदय में ही कृष्ण समाए हुए हैं।
भव तार करने वाले- भव से पार करने वाले।  


मै दास हूँ तुम्हारा | कृष्णा जी का बेहद प्यारा भजन | 2021 Shyam Bhajan | Shri Deshmukh Vashisth

Murali Bajaane Vaale,
Girivar Uthaane Vaale,
Main Daas Hoon Tumhaara,
Main Daas Hoon Tumhaara.

Teree Maaya Ne Prabhu Mujhako,
Jag Mein Khoob Nachaaya,
Deenabandhu Bhavataaran Prabhu Jee,
Naam Tumhaara Gaaya,
Sarvatr Rahane Vaale,
Shree Baanke Bihaaree Hamaare,
Main Daas Hoon Tumhaara,
Main Daas Hoon Tumhaara.

Dhoondh Liya Jag Saara Mainne,
Darash Na Tera Paaya,
Jab Man Ko Ekaagr Kiya To,
Too Dil Beech Samaaya,
Bhav Taar Karane Vaale,
Main Daas Hoon Tumhaara,
Main Daas Hoon Tumhaara.
Murali Bajaane Vaale,
Girivar Uthaane Vaale,
Main Daas Hoon Tumhaara,
Main Daas Hoon Tumhaara.

Album - Mai daas hu tumhara Song - Mai daas hu tumhara Singer - Shradey Deshmukh Vashisth ji Maharaj Lyrics - Shradhey Thakur Krishna Chand ji Maharaj Music - Himashu Kumar Studio - Divine Deshmukh Dop - Pranshul Arya Director - Harish bhateja & Rohan Sharma Mumbai Label - Saawariya Parent Label(Publisher) - Shubham Audio video Private Ltd DVT-845

एक टिप्पणी भेजें