प्रभु का है जिसने भरोसा किया तूफानों में

प्रभु का है जिसने भरोसा किया तूफानों में


प्रभु का है जिसने भरोसा किया, 
तूफानों में जलता है उसका दिया
दर दर क्यों भटके अरे बावरे
आ जा शरण में सहारा मिलेगा तुझे श्याम से

पकड़ ले तू प्यारे डगर श्याम की, 
शरण में तू आए अगर श्याम की
ये किस्मत तुम्हारी संवर जाएगी, 
होगी दया की नजर श्याम की
बड़ा ही दयालु है दाता है, 
ना दूजा कोई ऐसा दरबार है
दर दर क्यों भटके अरे बावरे
जो खोया है तूने दुबारा मिलेगा तुझे श्याम से

जहाँ ज्योत बाबा की है जल रही, 
वहाँ रोशनी श्याम से मिल रही
बड़ा ही सुखी उसका संसार है, 
बगिया वहाँ प्यार की खिल रही
ये ज्योति हमेशा जगाया करो, 
प्रभु नाम को गुनगुनाया करो
दर दर क्यों भटके अरे बावरे
क्या करना है उसका ईशारा मिलेगा तुझे श्याम से

जो सिर पे तेरे श्याम का हाथ है, 
तो डरने की कोई भी ना बात है
मंजिल मिलेगी तुझे एक दिन, 
पग पग पे तेरे प्रभु साथ हैं
बिन्नू कभी ना रूके ये कदम, 
तो मुरली बजाते मिलेंगे सनम
दर दर क्यों भटके अरे बावरे
अँखियों को सुन्दर नजारा मिलेगा तुझे श्याम से


श्याम भजन - प्रभु का जिसने भरोसा किया | (Lyrical Video ) by Kumar Deepak | Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post