अजीत का हिंदी में अर्थ होता है जिस पर विजय ना पाई जा सके, जिसे हराया ना सके, जो मंद हुआ हो, जो मुझाया हुआ न हो और सदा पल्लवित हो , अजेय, महान जैन सम्प्रदाय के चौबीस तीर्थंकरों में से एक तीर्थंकर. जिसे कोई जीत न सका हो (अजित-Aji/Ajeet). यह शब्द मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है. इस प्रकार से हम अजित/अजीत शब्द का हिंदी मतलब कह सकते हैं -
- वह जो सदा सफल होता है.
- वह जो अपराजेय है.
- वह जो अजेय है.
- जिस पर किसी ने विजय प्राप्त नहीं हुई है.
- वह जो अपराजित है, जिस पर किसी ने विजय प्राप्त नहीं की है.
- वह जिसको जीता नहीं गया है.
- वह जो कभी जो कुम्हलाया हुआ या मंद नहीं हुआ हो.
अजीत का अंग्रेजी में अर्थ One Who never be defeated. (अजित ऐसा व्यक्ति जो कभी हराया नहीं गया हो, वो शख़्स जिसे कोई पराजित ना कर सके, सदा ग़ालिब, हमेशा फतहमंद,
अपराजित रहने वाले ) जैन सम्प्रदाय के दुसरे तीर्थंकर 'अजीतनाथ' (तीर्थंकर ऋषभदेव, जितनाथ, सम्भवनाथ, नंदननाथ, सुमति नाथपद्म, प्रभसुपार्श्वनाथ, चन्द्रप्रभसुविधिनाथ, शीतलनाथश्रेयांसनाथ, वासुपूज्यविमलनाथ, अनंतनाथधर्मनाथ, शांतिनाथकुन्थुनाथ, अरनाथमल्लिनाथ, मुनिसुव्रतनाथ, नमिनाथनेमिनाथ, पार्श्वनाथ, महावीर. )
अजीत नाम का मतलब- अजीत नाम का मतलब होता है अपराजित, जिसे कोई जीत नहीं पाए।
अजीत नाम का लिंग- अजीत नाम लड़कों (पु) का होता है, मतलब की यह नाम लड़कों का रखा जाता है। हम देखते हैं की अजीत नाम को सामान्य रूप से हिन्दू माता पिताओं के द्वार पसंद किया जाता है।
अजीत नाम की राशि- अजीत के नाम की राशि Mesh/मेष Aries (zodiac sign ) होती है। राशि चक्र में मेष राशि प्रथम राशि होती है। मेष राशि का चिन्ह मेंढा/ पुरुष भेड़ होता है। मेष राशि का सम्बद्ध पूर्व दिशा से होता है और मेष राशि का स्वामी गृह 'मंगल' होता है। मेष राशि का तत्व 'अग्नि' होता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेष जातकों का शुभ अंक : 9
- मेष जातकों का शुभ रंग : सफ़ेद
- मेष जातकों का शुभ दिन : मंगलवार
- मेष जातकों का शुभ रत्न : मूँगा