तेरी हज़ूरी में ज़रूरी आज शामां वे
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी आज शामां वे
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी,
आज शामाँ वे, मुझे नचना पिया।
प्यार तेरे का दर्द-विछोड़ा,
संगत के बीच नचना पिया॥
पैरों में झांझर झनके,
पर नाचा मुझसे जावे ना।
थक-थक कर गए नैना निकम्मे,
मोहन तरस खावे ना॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
आ जा मेरे बनके बिहारी,
तरले तेरे पाँउदी आ।
तेरे मिलन को राधे-श्यामा,
नित-उठ उठ जोत जगाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
दरस तेरे की अरज मुरारी,
मोल-मूल ना करती मैं।
तू मेरा बन वे श्यामा,
नित-नित तेरा गाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
आज शामाँ वे, मुझे नचना पिया।
प्यार तेरे का दर्द-विछोड़ा,
संगत के बीच नचना पिया॥
पैरों में झांझर झनके,
पर नाचा मुझसे जावे ना।
थक-थक कर गए नैना निकम्मे,
मोहन तरस खावे ना॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
आ जा मेरे बनके बिहारी,
तरले तेरे पाँउदी आ।
तेरे मिलन को राधे-श्यामा,
नित-उठ उठ जोत जगाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
दरस तेरे की अरज मुरारी,
मोल-मूल ना करती मैं।
तू मेरा बन वे श्यामा,
नित-नित तेरा गाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...
Gurinder Ginda - Ajj Shyama Ve Mainu Nachna Peya (Official Video) | Mark Bhagti Sagar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
