तेरी हज़ूरी में ज़रूरी आज शामां वे

तेरी हज़ूरी में ज़रूरी आज शामां वे


तेरी हज़ूरी में ज़रूरी,
आज शामाँ वे, मुझे नचना पिया।
प्यार तेरे का दर्द-विछोड़ा,
संगत के बीच नचना पिया॥

पैरों में झांझर झनके,
पर नाचा मुझसे जावे ना।
थक-थक कर गए नैना निकम्मे,
मोहन तरस खावे ना॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...

आ जा मेरे बनके बिहारी,
तरले तेरे पाँउदी आ।
तेरे मिलन को राधे-श्यामा,
नित-उठ उठ जोत जगाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...

दरस तेरे की अरज मुरारी,
मोल-मूल ना करती मैं।
तू मेरा बन वे श्यामा,
नित-नित तेरा गाउँदी आ॥
तेरी हज़ूरी में ज़रूरी...


Gurinder Ginda - Ajj Shyama Ve Mainu Nachna Peya (Official Video) | Mark Bhagti Sagar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post