तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करे मोहन

तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करे मोहन

तुम्हारी याद आती है, बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती है...।

सुबह और शाम आती है, रात भर वो रुलाती है,
चैन हमको नहीं आता, बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती है...।।

चैन जब वो मचलने दे, रुकूं जब वो न रुकने दे,
मिलूं औरों से, न मिलने दे, बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती है...।।

तुम्हारे ये, और तुम इसके, हमारी कौन चलने दे,
ये जब जाएगी, तुम आओ, बताओ क्या करें मोहन,
तुम्हारी याद आती है...।।


तुम्हारी याद आती है !! New Popular Krishna Song !! Tanvi Sharma , Saawariya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song - Tumhari Yaad Aati Hai 
Singer - Tanvi Sharma
Lyrics - Traditional
Music - Kailash Shrivastav 
Copyright - Saawariya

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post