राम नाम जाँण्याँ नहीं पाल्यो कटक मीनिंग

राम नाम जाँण्याँ नहीं पाल्यो कटक कुटुम्ब मीनिंग

राम नाम जाँण्याँ नहीं, पाल्यो कटक कुटुम्ब।
धंधा ही में मरि गया, बाहर हुई न बंब॥

राम नाम जाँण्याँ नहीं : राम नाम को तुमने जाना नहीं, राम नाम के महात्म्य को तुमने समझा नहीं.
पाल्यो : पालन किया, पोषण किया.
कटक : असंख्य, सेना, दल.
कुटुम्ब : कुटुंब कबीला.
धंधा ही में मरि गया : माया जनित व्यवहार में मर गया.
बाहर हुई न बंब : बाहर प्रकाशित नहीं हुआ.
बंब : रहस्योद्घाटन नहीं हुआ.

कबीर साहेब की वाणी है की तुमने राम नाम की महिमा, राम नाम के महत्त्व को समझा नहीं, तुम्हारा ध्यान पूर्ण रूप से अपने कुटुंब कबीले के पालन पोषण में ही लगा रहा. मायाजनित कार्यों में ही तुम लगे रहे और तुमने कभी इस आवरण से बाहर निकल कर नहीं देखा की हरी सुमिरण क्या है. भाव है की व्यक्ति माया को कमाने और जोड़ने में ही लगा रहता है, अधिक माया को जोड़ने के क्रम में वह इश्वर को भूल जाता है. इश्वर के प्रति तुम्हारी कोई चाहना प्रकट नहीं हुई और उसकी यह आशा मन में ही दबकर रह गई. 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post