लगे सांसे ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं भजन

लगे सांसे ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं भजन

लगे सांसे ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मैं
तोड़ के जाल माया का तेरे ही शरण आऊं मैं

बीत गई उम्र ये सारी , कभी न तुझको है ध्याया
तेरी है प्रीत इक सांची, हुई देरी समझ आया
मुझे अपना ले तू मोहन, तेरा ही साथ चाहूं मैं
लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मैं

नहीं है ज्ञान भी मुझमें, नहीं वाणी की शीतलता
रहा मगरुर मैं मद में, मेरे मोहन मैं सच कहता
नहीं टलता करम लेखा, नज़र किरपा की पाऊं मैं
लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मैं

दिया है तूने ये जीवन, तू ही इसको संभाले है
भंवर में नाव है मेरी, तेरे चप्पू हवाले है
उबारो या डुबाओ तुम, तुझे ही अब बुलाऊं मैं
लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मैं

जगत के रूप रंग वैभव ने मन को खूब बहलाया
तू सुंदर है अति सुंदर,है बाकी झूठ सब माया
बसो नैनन में तुम मोहन, तुझे हर पल निहारूं मै
लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मैं
तोड़ के जाल माया का तेरे ही शरण आऊं मैं



Lage Sansain Ye Jab Thamne Tera Hi Daras Paaun Main... लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मै।।।।

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
लगे सांसें ये जब थमने तेरा ही दरस पाऊं मै।।।।
Sung and written by Ranjana Gunjan
Music by Sakal Deo Sahni....
गायिका एवं रचना रंजना गुंजन
संगीत सकल देव साहनी
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post