ए से शुरू होने वाले बच्चों के नाम अर्थ मतलब

E (Aie) Se Shuru Hone Wale Ladako Ke Naam,  Hindu Baby Names

हिंदू धर्म के अनुसार नाम और कर्म का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व है। अतः बच्चे का नाम सोच समझकर ज्योतिषी की सलाह अनुसार ही रखना चाहिए।
हिंदू धर्म में कहां गया है:
आयुर्वेदभिवृद्धिश्च सिद्धिर्व्यवहतेस्तथा।
नामकर्मफलं त्वेतत् समुदृष्टं मनीषिभि:।।

उपरोक्त श्लोक के अनुसार नामकरण संस्कार से बच्चे की आयु और तेज में बढ़ोत्तरी होती है। साथ ही अपने नाम, आचरण, कर्म से जातक ख्याति प्राप्त करता है और अपनी अलग पहचान बनाता है।
हिंदू धर्म में सोलह संस्कार होते हैं । उन्हीं में से पांचवा संस्कार नामकरण संस्कार होता है । नामकरण संस्कार में ही पूरे विधि विधान के अनुसार बच्चे का नाम रखा जाता है। सामान्यतया बच्चे के जन्म के 10 दिन बाद नामकरण संस्कार किया जाता है । किसी कारणवश अगर नामकरण नहीं हो पाता है तो लगभग 3 महीने या 1 वर्ष पूर्ण होने पर भी नामकरण संस्कार किया जा सकता है। 
 
ए से शुरू होने वाले बच्चों के नाम अर्थ मतलब E Se Shuru Hone Wale Ladako Ke Naam

नामकरण संस्कार के दिन बच्चे को सूर्य देव के दर्शन करवाए जाते हैं। यह माना जाता है ऐसा करने से बच्चा भी सूर्य देव की तरह तेजस्वी होता है। तत्पश्चात सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है । बच्चे की लंबी आयु तथा सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
बच्चे के जन्म का समय और स्थान के साथ ही ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए ही ज्योतिषी बच्चे का नाम निकालते हैं । नामकरण संस्कार में बच्चे को सभी बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बच्चे का नाम उसके व्यक्तित्व का परिचय परिचय देता है । इसलिए बच्चे का नाम अर्थ-पूर्ण, सरल और स्पष्ट होना चाहिए। जिससे बच्चे का नाम पुकारने में किसी को परेशानी ना हो।
आधुनिक समय में भी इस बात का ध्यान रखते हुए ही हम नामकरण संस्कार करते हैं। सभी देवी देवताओं और बड़ों के आशीर्वाद से, सलाह मशवरा करके और ज्योतिषी की राय अनुसार ही नाम निकालते हैं।
इस पोस्ट में हम ए और ऐ से शुरू होने वाले नाम जानेंगे ।

निचे आपको ए से शुरू होने वाले नाम और उनके हिंदी अर्थ दिए गए हैं, आप नाम पर क्लिक करके उसका अर्थ अलग से देख सकते हैं.
एश (Esh) नाम का हिंदी अर्थ: एश नाम का हिंदी अर्थ होता है ईश्वर, दिव्य, दुनिया का मालिक, स्वामी, भगवान और परमेश्वर । इसके अलावा भगवान विष्णु को भी एश कहा गया है। ऐश नाम का अर्थ ख़ुशी और प्रसन्नता होता है, इसके अतिरिक्त ऐश का अर्थ जीत, महिमा, सफलता, सेलिब्रिटी, प्रतिष्ठा, जीत या महिमा आदि भी होता है। ऐश्वर्या बच्चन का निक नाम भी ऐश है। - एश का विस्तृत अर्थ देखें.
Esh Meaning in English : Esh Means victory, glory, success, celebrity, reputation, 

एरोन (Eron) नाम का हिंदी मीनिंग/मतलब: एरोन नाम का हिंदी अर्थ होता है ऊंचा, प्रबुद्ध, बुलंद, शक्तिशाली, बुद्धिमान, प्रकाश, ज्ञानी और ज्ञानवान। इसके अलावा ऊंचे पहाड़ को भी एरोन कहते हैं।
एकलव्य (Eklavya) नाम का हिंदी अर्थ: एकलव्य नाम का हिंदी अर्थ होता है अभ्यस्त, अपने ज्ञान को केंद्रित करने के साथ ही उसका उपयोग करना । इसके अलावा महाभारत का एक पात्र का नाम भी एकलव्य था। जब गुरु द्रोणाचार्य अर्जुन को धनुर्विद्या की शिक्षा देते थे तब एकलव्य ने छुप कर धनुर्विद्या का अभ्यास किया और अर्जुन के बराबर ही धनुर्विद्या का ज्ञान प्राप्त किया । जब यह बात गुरु द्रोणाचार्य को पता चली तब उन्होंने दक्षिणा के बदले एकलव्य का अंगूठा मांग लिया। एकलव्य ने खुशी-खुशी अंगूठा काटकर गुरु द्रोणाचार्य को भेंट कर दिया। इसीलिए एकलव्य को महाभारत का एक महत्वपूर्ण पात्र माना गया है। इसके अलावा एकलव्य नाम का अर्थ गुरु को समर्पित भी होता है। 

एकवीर (Ekaveer) नाम का हिंदी अर्थ: एकवीर नाम का हिंदी अर्थ होता है सबसे बहादुर, साहसी, पराक्रमी और वीर योद्धा। सबसे शक्तिशाली योद्धा को ही एक वीर कहा जाता है।
एकाक्ष (Ekaksh) का नाम का हिंदी अर्थ: एकाक्ष नाम का हिंदी अर्थ होता है एक आंख वाला । भगवान शिव को भी एकाक्ष कहा जाता है।
एलिल (Elil) नाम का हिंदी अर्थ: एलिल नाम का हिंदी अर्थ होता है नौजवान, युवा, जांबाज, शूरवीर, वीर और उत्साही व्यक्ति।
एव्यवान (Evyawan) नाम का हिंदी अर्थ: एव्यवान नाम का हिंदी अर्थ होता है आशा, अभिलाषा और मनोकामना । इसके अलावा भगवान विष्णु को भी एव्यवान कहा जाता है।
एवराज (Evaraaj) नाम का हिंदी अर्थ: एवराज नाम का हिंदी अर्थ होता है चमकीला, तेज, सूरज की तरह रोशनी करने वाला, उज्जवल, दीप्तिमान और प्रकाश। एशांश (Eshansh) नाम का हिंदी अर्थ: एशांश नाम का हिंदी में अर्थ होता है प्रभु का हिस्सा और ईश्वर से जन्मा हुआ।
एमिर (Emir) नाम का हिंदी अर्थ: एमिर नाम का हिंदी अर्थ होता है मनमोहक, खूबसूरत, सुंदर, सौम्य, सुशील, समृद्ध, राजकुमार, नवयुवक और वैभवशाली। एलन (Ellen) नाम का हिंदी अर्थ: एलन नाम का हिंदी अर्थ होता है घोषणा,प्रकाशन, ऐलान, प्रचार और फैलाना। इसके अलावा जानकारी का प्रचार प्रसार करना और सूचनाएं फैलाने को भी एलन कहते हैं ।
एकेन्द्रा (Ekendra) नाम का हिंदी अर्थ: एकेन्द्रा नाम का हिन्दी अर्थ होता है आत्मा, मन, अंतरात्मा और भगवान इंद्र। 

एसवंत (Eswant) नाम का हिंदी मतलब: एसवंत नाम का हिंदी अर्थ होता है प्रसिद्ध, मशहूर, ख्याति प्राप्त और सम्मानीय व्यक्ति।
एथर्थ (Etharth) नाम का हिंदी अर्थ: एथर्थ नाम का हिंदी अर्थ होता है उचित संभावना, आशा और उम्मीद होना।
एआस्वर (Eaaswar) नाम का हिंदी अर्थ: एआस्वर नाम का हिंदी अर्थ होता है परमेश्वर, भगवान, प्रभु, दाता, मलिक और स्वामी।
एनमूल (Enmool) नाम का हिंदी अर्थ: एनमूल नाम का हिंदी अर्थ होता है समृद्धि, भाग्यवान, प्रफुल्लित, खुश, उत्साही, संतोषी और जोशीला व्यक्ति।
एर्नेश (Ernesh) नाम का हिंदी अर्थ: एर्नेश नाम का हिंदी अर्थ होता है न्याय, प्रिय, ईमानदार, संतोषी और स्पष्ट वक्ता।
एरिसुंदर (Erisundar) नाम का हिंदी अर्थ: एरिसुंदर नाम का हिंदी अर्थ होता है वैभवशाली, प्रतिभाशाली, चतुर, बुद्धिमान और समझदार।
एसन (Esan) नाम का हिंदी अर्थ: एसन नाम का हिंदी अर्थ होता है कामना, ईच्छा, आशा और अभिलाषा । इसके अलावा लक्ष्य और उद्देश्य को भी एसन कहा गया है।
एधस (Edhas) नाम का हिंदी अर्थ: एधस नाम का हिंदी अर्थ होता है अभिलाषा, खुशी, प्रसन्नता और पसंद। 

एदनित (Ednit) नाम का हिंदी अर्थ: एदनित नाम का हिंदी अर्थ होता है विकसित, प्रगतिशील, उन्नत और विचारशील।
एतास (Etaas) नाम का हिंदी अर्थ: एतास नाम का हिंदी अर्थ होता है सूरज की तरह चमकदार, उज्जवल और तेज। एतास का मतलब है बहुत तेज गति से अथार्त घोड़े की तरह बहुत तेज गति से चलना।
एकांग (Ekang) नाम का हिंदी अर्थ: एकांग नाम का हिंदी अर्थ होता है अद्वितीय, अनोखा, सिर्फ एक ही और एक ही शरीर।
एकाहँस (Ekahans) नाम का हिंदी अर्थ :एकाहंस नाम का हिंदी अर्थ होता है आत्मा, अंतरात्मा, मन और अंतर्मन।
एकानंश (Ekanansh) नाम का हिंदी अर्थ: एकानंश नाम का हिंदी अर्थ होता है नया चंद्रमा, चांद और चंद्रिमा।
एकदेव (Ekdev) नाम का हिंदी अर्थ: एकदेव नाम का हिंदी अर्थ होता है वह भगवान जिसने संसार बनाया और सृष्टि की रचना की।

एतिराज (Etiraj) नाम का हिंदी अर्थ: एतिराज नाम का हिंदी अर्थ होता है दिव्य, पवित्र और प्रभु । इसके अलावा एतिराज भगवान शिव को भी कहा जाता है।
एवांश (Ewaansh) नाम का हिंदी अर्थ: एवांश नाम का हिंदी अर्थ होता है एडम और ईव का हिस्सा।
एरनेश (Eranesh) नाम का हिंदी अर्थ: एरनेश नाम का हिंदी अर्थ होता है योद्धा, साहसी, जांबाज और समझदार।
एकेश (Ekesh) नाम का हिंदी अर्थ: एकेश नाम का हिंदी अर्थ होता है सम्राट, राजा, भगवान, दिव्य शक्ति और परमपिता परमेश्वर।
एकम्बरम (Ekambaram) नाम का हिंदी अर्थ: एकम्बरम नाम का हिंदी अर्थ होता है आकाश, आसमान, गगन और अंबर । इसके अलावा एक ही वस्त्र धारण करने वाला भी एकम्बरम कहलाता है।
एकाग्र (Ekaagra) नाम का हिंदी अर्थ: एकाग्र नाम का हिंदी अर्थ होता है केंद्रित और अपने लक्ष्य पर ध्यान रखने वाला व्यक्ति। 

एकाक्षर (Ekakshar) नाम का हिंदी अर्थ: एकाक्षर नाम का हिंदी अर्थ होता है एक अक्षर और भगवान गणेश को भी एकाक्षर कहते हैं।
एहन (Ehan) नाम का हिंदी अर्थ: एहन नाम का हिंदी अर्थ होता है उम्मीद करना और आशा करना।
एकांश (Ekaansh) नाम का हिंदी अर्थ: एकांश नाम का हिंदी अर्थ होता है एक, संपूर्ण, पर्याप्त, पूर्ण और जो अपने आप में ही पूर्ण हो उसे एकांश कहते हैं।
एकलिंग (Ekling) नाम का हिंदी अर्थ: एकलिंग नाम का हिंदी अर्थ होता है भगवान शिव, महादेव और शिव शंकर ।
एशित (Eshit) नाम का हिंदी अर्थ: एशित नाम का हिंदी अर्थ होता है इच्छा होना, मांगना और वांछित।
एशन (Eshan) नाम का हिंदी अर्थ: एशन नाम का हिंदी अर्थ होता है भगवान शिव, सूर्य, आवेग और लक्ष्य।
एकदंत (Ekdant) नाम का हिंदी अर्थ: एकदंत नाम का हिंदी अर्थ होता है एक दांत वाला और भगवान गणेश को भी एकदंत कहा जाता है।
एभानन (Ebhanan) नाम का हिंदी अर्थ: एभानन नाम का हिंदी अर्थ होता है श्री गणेश, भगवान गणेश जी को ही एभानन कहा जाता है।
एकज (Ekaj) नाम का हिंदी अर्थ: एकज नाम का हिंदी अर्थ होता है एकमात्र पुत्र। जिस व्यक्ति के एक ही पुत्र हो उसे एकज कहा जाता है। 
एलेश/Ailesh: सब कुछ के भगवान, समस्त के राजा, स्वामी।  
+

एक टिप्पणी भेजें