आजा बाबा आजा, अब तो और न तू तरसा, निकले आँख से आंसू, जैसे सावन है बरसा, दुनिया से मैं हार के, आया बाबा तेरे द्वारे, मैंने सुना है खाटू में, तुम हारे के हो सहारे भरो ना झोली श्याम, पुकारूँ तुमको श्याम सांवरे ........सांवरे........।
जिन जिन को मैंने अपना माना, कोई ना साथ निभाये,
तू ही बता ना बाबा अब हम, किससे आस लगाए तेरे प्रेमी बन के हम, गुणगान तेरा ही गायें तुझसे ना मांगे तो झोली, और कहाँ फैलाएं भरो ना झोली श्याम, पुकारूँ तुमको श्याम।
निर्धन निर्बल मैं तो, बाबा जैसा भी हूँ तेरा देख के दुनिया ताना मारे, संकट ने है घेरा, भव से बाबा पार लगा दे,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
नैया झोंके खाये, तुझसे ना मांगे तो, झोली और कहाँ फैलाएं भरो ना झोली श्याम, पुकारूँ तुमको श्याम सांवरे ........सांवरे........।
झूठी नहीं अदालत तेरी, झूठी दुनिया सारी, मेरा भविष्य संवारने वाला, तू ही श्याम मुरारी जय कुमार पर कृपा कर दे, तुझसे आस लगाएं तुझसे ना मांगे तो,
झोली और कहाँ फैलाएं भरो ना झोली श्याम, पुकारूँ तुमको श्याम सांवरे ........सांवरे........।
Aaja Baaba Aaja, Ab To Aur Na Tu Tarasa, Nikale Aankh Se Aansu, Jaise Saavan Hai Barasa, Duniya Se Main Haar Ke, Aaya Baaba Tere Dvaare, Mainne Suna Hai Khaatu Mein, Tum Haare Ke Ho Sahaare Bharo Na Jholi Shyaam, Pukaarun Tumako Shyaam Sanware ........Sanware.........