आये दर पे तेरे पुजारी मेरी माँ लिरिक्स

आये दर पे तेरे पुजारी मेरी माँ लिरिक्स

आये दर पे, तेरे पुजारी,
मेरी माँ,
पूरी कर दो हमारी मुरादें,
लेके शृद्धा शीश झुकाएं,
तेरे द्वार,
पूरी कर दो हमारी मुरादें।

आते हैं, नवरात्रे में मैया,
भक्तां तेरे ही द्वारे,
माँ भक्तां तेरे ही द्वारे,
हर संकट हर दुःख में,
हम तेरा नाम पुकारें,
माँ तेरा नाम पुकारें,
ले जयकारे, भक्त तुम्हारे,
तेरे द्वार,
पूरी कर दो हमारी मुरादें,
आये दर पे, तेरे पुजारी,
मेरी माँ,
पूरी कर दो हमारी मुरादें।

नाम तुम्हारा जिसने पुकारा,
उसको मिला सहारा,
माँ उसको मिला सहारा,
इस जग की मंझधार से,
मैया तूने हमें उबारा,
माँ तूने हमें उबारा,
शीश झुकाए, चलते आए,
तेरे द्वार,
पूरी कर दो हमारी मुरादें,
आये दर पे, तेरे पुजारी,
मेरी माँ,
पूरी कर दो हमारी मुरादें।

इस जग में हर और है फैला,
बस गुणगान तुम्हारा,
माँ बस गुणगान तुम्हारा,
नवरातों की गूँज में गूंजे,
जय जयकार तुम्हारा,
माँ जय जयकार तुम्हारा,
लेके आए, मन में शृद्धा,
तेरे द्वार,
पूरी कर दो हमारी मुरादें,
आये दर पे, तेरे पुजारी,
मेरी माँ,
पूरी कर दो हमारी मुरादें।

आये दर पे, तेरे पुजारी,
मेरी माँ,
पूरी कर दो हमारी मुरादें,
लेके शृद्धा शीश झुकाएं,
तेरे द्वार,
पूरी कर दो हमारी मुरादें।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



आये दर पे तेरे पुजारी मेरी माँ Aaye Dar Pe Tere Pujari Meri Maa | Udit Narayan | Mata Rani Bhajan

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post