मुँह फेर जिधर देखु मुझे तू ही नज़र आये

मुँह फेर जिधर देखु मुझे तू ही नज़र आये


मुँह फेर जिधर देखूँ मुझे तू ही नज़र आये,
हम छोड़के दर तेरा अब और किधर जाये,
मुरलीवाला नज़र आये, मेरा प्यारा नाज़र आये।

गैरो ने ठुकराया, अपने भी बदल गये हैं,
हम साथ चले जिनके, वो दूर निकल गये हैं,
तेरे ही करम पर हूँ, तू बख़्श या ठुकराये,
मुँह फेर जिधर...

माना कि मैं पापी हूँ, मुझे खबर गुना‌यो की,
बस इतनी सजा देना मुझे मेरे गुनायो की,
तेरे दर हो सर मेरा, और साँस में तू आये,
मुँह फेर जिधर...

हम ख़ाक़ नशीनों की, क्या खूब तमन्ना है,
तेरे नाम पे जीना है, तेरे नाम पे मरना है,
मरना है तो तेरी, चौखट पे ही मर जाये,
मुँह फेर जिधर...


Muhn Pher Jidhar Dekho Udhar [Full Song] - Pat Khol Pujarin Aayi Hai

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post