श्यामा वे बंसी वालिया मैं तेरे बिन ना रहंदी
श्यामा वे बंसी वालिया मैं तेरे बिन ना रहंदी
श्यामा वे बंसी वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी,
श्यामा वे कुण्डलां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा तेरा प्यार अनोखा,
देखी दें ना जावां धोखा,
पल-पल तेरी याद वे श्यामा,
मैंनू सतांदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा ऐ क्या जादू पाया,
नींद उड़ाई, चैन गंवाया,
की दसां मैं हरदम श्यामा,
तैनूं लबदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
कि अपने ते कि ने बेगाने,
लोकी मैनूं मारदे ताने,
तेरा बिछौड़ा श्यामा वे,
इक पल भी ना सहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा तूं जो बंसी बजावे,
घर दे सारे कम छुड़ावे,
बंसी दी आवाज़ सुन के,
मैं तैनूं लबदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा वे कुण्डलां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा तेरा प्यार अनोखा,
देखी दें ना जावां धोखा,
पल-पल तेरी याद वे श्यामा,
मैंनू सतांदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा ऐ क्या जादू पाया,
नींद उड़ाई, चैन गंवाया,
की दसां मैं हरदम श्यामा,
तैनूं लबदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
कि अपने ते कि ने बेगाने,
लोकी मैनूं मारदे ताने,
तेरा बिछौड़ा श्यामा वे,
इक पल भी ना सहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
श्यामा तूं जो बंसी बजावे,
घर दे सारे कम छुड़ावे,
बंसी दी आवाज़ सुन के,
मैं तैनूं लबदी रहंदी,
श्यामा वे हारां वालिया, मैं तेरे बिन ना रहंदी।।।
shyama be banshi baleya me tere bin na rahndi (with lyrics)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
