आओ आओ गौरां के लाल गणेश भजन

आओ आओ गौरां के लाल गणेश भजन


आओ आओ, गौरां के लाल, हो लाल,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
आओ आओ, गौरां के लाल।

पहले प्रभु, पूजा तुम्हारी हो,
सम्मान के तुम अधिकारी हो,
भोले ने जय हो,
दिया वरदान, हो वरदान,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
आओ आओ, गौरां के लाल।

शुभ मंगल कीर्तन करना है,
प्रभु तेरा दर्शन करना है,
दर्शन दो जय हो,
करो निहाल, हो लाल,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
आओ आओ, गौरां के लाल।

सरताज़ तुम्हीं सब देवन के,
संकट हरते सब भक्तन के,
अब ले लो जय हो,
भव से निकाल, ओ लाल,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
आओ आओ, गौरां के लाल।

रिद्धि, सिद्धि और शुभ लाभ लाओ,
प्रभु भक्तन का मान बढ़ा जाओ,
करो भक्तन जय हो,
को मालामाल, ओ लाल,
तुम्हें आज बुलावा देते हैं,
आओ आओ, गौरां के लाल।v



आओ गौरा के लाल तुम्हे आज बुलवा देते है | Khushboo Radha | Ganesh Chaturthi Special Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post