ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै

ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै

ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै,
मैं नचागी मीरा बनके...

जिन्हां नु श्याम दिया आन चिट्ठियां,
ओहना नु मिलन मुरादा मीठिया,
मैनु चरना दी धूल बना लै,
मैं नचागी मीरा बनके,
ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै...

सानू सतान श्यामा याद तेरिया,
साड़ी वारी तुसी काहनू लाइया देरिया,
सानू यमुना दिया लहरा च मिला लै,
मैं नचागी मीरा बनके,
ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै...

भगत बुलांदे प्रभु कदे ना भुलावंदे,
ओखे वेले सारे कम आन के संवारदे,
वृन्दावन दी नौकर बना लै,
मैं नचागी मीरा बनके,
ओ सानू वृन्दावन अपने बुला लै...


नए साल में #newbhajan भजन 🌹वृन्दावन बुला लै 🌹@मीठेप्यारेभजन122 आपके लिए कुछ ना कुछ नया ही लाते हैं 🌹

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post