मेरे बांके बिहारी के नैना लिरिक्स

मेरे बांके बिहारी के नैना Mere Banke Bihari Ke Naina Lyrics, Krishna Bhajan

 
मेरे बांके बिहारी के नैना लिरिक्स Mere Banke Bihari Ke Naina Lyrics

मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे,
जादू सा करे गये यू,
टोना सा करे गये,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे।

जाने कैसा करेगा यो जादू,
मेरा दिल है मेरे रहा ना काबू,
बिना पीके नशे में ही,
रहना रहना रहना,
बिना पीके नशे में ही,
रहना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे।

लुटे गई देख चली तेरी प्यारी,
जादू सो करे बिहारी,
वो चलाये देखो तिरछी नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे।

मोटी मोटी अंखियों में,
झीनो झीनो कजरा,
लागे है सावन में,
रिमझिम बदरा,
ऐसे सुंदर श्याम,
सलोना सखी री,
कछु जादू सा कर गयो रे,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गयो रे।

नैना बिहारी जी के रस के प्याले,
गुरु मंडली को पागल कर डाले,
तेरे बिन चैन पड़े ना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे।

मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे,
जादू सा करे गये यू,
टोना सा करे गये,
मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री,
कछु जादू सा कर गये रे।

यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post