मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे लिरिक्स Mere Angana Me Tulasi Lyrics, Mere Angana Me Tulasi Ka Byah Patte Patte Par Mohan Ka Naam
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
मेरे अंगना में नंदबाबा भी आए,
बाबा भी आए यशोदा मां को लाए,
राधा रानी ना आई नाराज राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
सब सखियां मिल यू उठ बोली,
तुलसी का ब्याह राधे तुम क्यों रूठे,
तुम कछु तो रही हो छुपाए राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
यह तुलसा तो है आनी जानी,
कान्हा हमारे हैं जन्मों के साथी,
है उन पर जीवन बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
सखियां में मंगल गांमें,
नाचे गांमें खुशी मनामें,
घर छाई है खुशियां अपार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
शालिग्राम संग हम ना आवे,
सौतन हमारे घर में लामें,
वह छलिया है बड़े चितचोर राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
शालिग्राम को तुलसा प्यारी,
भोग लगा में सब नर नारी,
सखी हमको तो इनसे है प्यार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
कार्तिक मास तुलसा हमको प्यारी,
राधा हमारी जन्मों के साथी,
तन मन है इन पर बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
मेरे अंगना में नंदबाबा भी आए,
बाबा भी आए यशोदा मां को लाए,
राधा रानी ना आई नाराज राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
सब सखियां मिल यू उठ बोली,
तुलसी का ब्याह राधे तुम क्यों रूठे,
तुम कछु तो रही हो छुपाए राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
यह तुलसा तो है आनी जानी,
कान्हा हमारे हैं जन्मों के साथी,
है उन पर जीवन बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
सखियां में मंगल गांमें,
नाचे गांमें खुशी मनामें,
घर छाई है खुशियां अपार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
शालिग्राम संग हम ना आवे,
सौतन हमारे घर में लामें,
वह छलिया है बड़े चितचोर राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
शालिग्राम को तुलसा प्यारी,
भोग लगा में सब नर नारी,
सखी हमको तो इनसे है प्यार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
कार्तिक मास तुलसा हमको प्यारी,
राधा हमारी जन्मों के साथी,
तन मन है इन पर बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे।
Mere Angana Me Tulasi Ka Byah Patte Patte Par Mohan Ka Naam
Title ▹Meri Tulsa Ki Aayi Hai Baraat Aaj Mere Aangan Mein
Artist ▹Ritu & Sonia
Singer ▹Sheela Kalson
Music ▹Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Artist ▹Ritu & Sonia
Singer ▹Sheela Kalson
Music ▹Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं