श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो
श्याम बोलो जय श्री श्याम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो,
श्याम नाम में है आराम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो।
दौलत शोहरत इज़्ज़त ताक़त,
जो चहिये वो बोलो,
बाबा दे देंगे सब कुछ,
तुम मुख अपना तो खोलो,
क्या चहिये इंतज़ाम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो।
पास उन्हें पाओगे,
जब जब नाम श्याम का लोगे,
आँखें बंद करो,
अगले क्षण खाटू में तुम होगे,
दिल से जय खाटूधाम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो।
काम करो या ख़ाली बैठो,
भजन श्याम के गाओ,
मन की ज़ुबान से भाव हृदय के,
साँवरिये को सुनाओ,
श्याम नाम सुबह से शाम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो।
कैसा भी हो प्रेमी का,
वो काम न रूकने देते,
मोहित होते जिसपे उसका,
शीष न झुकने देते,
जो भी हो इनसे काम बोलो,
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो।
श्याम प्रेमियों जय श्री श्याम बोलो । Shyam Premiyon Jai Shree Shyam Bolo । Mohit Sai Ji (Ayodhya)
Mohit Sai Bhajan Lyrics,New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi