इक दिन ऐसा होइगा सब सूं पड़ै बिछोह हिंदी मीनिंग Ek Din Aisa Hoiga Meaning

इक दिन ऐसा होइगा सब सूं पड़ै बिछोह हिंदी मीनिंग Ek Din Aisa Hoiga Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth

इक दिन ऐसा होइगा, सब सूं पड़ै बिछोह।
राजा राणा छत्रपति, सावधान किन होइ॥

Ik Din Aisa Hoiga, Sab Su Pade Bichhoh,
Raja Rana Chatrapati, Savdhan Kin Hoi.

इक दिन ऐसा होइगा सब सूं पड़ै बिछोह हिंदी मीनिंग Ek Din Aisa Hoiga Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब की वाणी है की एक रोज सभी को काल के द्वारा अपना शिकार बना लिया जाएगा, सभी से एक रोज बिछोह (बिछुडन) होगा. कबीर साहेब धनी व्यक्ति यथा रजा और छत्रपति को कहते हैं की तुम जिस माया को अपना समझ रहे हो, वह तुम्हारी नहीं है, एक रोज यह तुमसे अलग हो जायेगी, तुम क्यों नहीं सावधान हो जाते हो. आशय है की माया/ धन दौलत एक रोज सभी से बिछोह होगा, हमें इसका मोह छोड़कर इश्वर की भक्ति में अपना ध्यान लगाना चाहिए. इस दोहे में कबीर साहेब हमें जीवन के अनिश्चितता का संदेश दे रहे हैं। वे कहते हैं कि एक दिन ऐसा आएगा जब हम सबको इस संसार से बिछुड़ जाना होगा। उस दिन हमारे पास हमारे धन-दौलत, ऐश्वर्य और शक्ति का कोई उपयोग नहीं होगा। कबीर साहेब कहते हैं कि इस संसार में बड़े-बड़े राजा और छत्रपति भी इस बात से अनजान हैं कि एक दिन उन्हें भी इस संसार से बिछुड़ जाना होगा। वे अपने जीवन में सांसारिक मोह-माया में इतने डूबे हुए हैं कि वे इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं कि जीवन का वास्तविक सार क्या है।

इस दोहे का संदेश यह है कि हमें अपने जीवन के अनिश्चितता को समझना चाहिए। हमें अपने जीवन को व्यर्थ की बातों में न लगाकर, उसे ईश्वर भक्ति में लगाना चाहिए। ईश्वर भक्ति ही हमें इस जीवन में सफलता दिला सकती है और हमें मृत्यु के बाद मोक्ष भी दिला सकती है।
 

आपको कबीर साहेब के ये दोहे अर्थ सहित अधिक पसंद आयेंगे -
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url