मेरी माता आईये री चौगाणन जोत पे

मेरी माता आईये री चौगाणन जोत पे


मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे,
चौगाणन जोत पे,
मदाणन जोत पे।

तेरे भगता ने मैया,
दरबार सजाया री,
फूलों से यो प्यारा,
तेरा हार बनाया री,
मने दर्शन दिखाइए री,
चौगाणन जोत पे,
मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे।

बेटा-बेटी बैठे,
माँ तेरे चरणों में,
आके ने तने माता,
बेड़ा पार करना है,
तू हाज़री लगाइए री,
चौगाणन जोत पे,
मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे।

डगमग नैया डोले है,
माँ दे दे सहारा,
तेरा आशीर्वाद पाकर,
हो जाऊँ पोबारा,
तू कृपा करिए री,
चौगाणन जोत पे,
मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे।

नीरज शर्मा आया,
माँ तेरे दर पे री,
आके ने तू हाथ माता,
सिर पे धरिए री,
यो करे तेरा गुणगान,
चौगाणन जोत पे,
मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे।

मेरी माता आइए री,
चौगाणन जोत पे,
चौगाणन जोत पे,
मदाणन जोत पे।


मेरी माता आइये री चौगानन ज्योत पै || Neeraj Sharma || New Mata Bhajan || 2021 Hit Maa Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post