भाई जैसी चीज न जग में चाहे आजमा देख लो

भाई जैसी चीज न जग में चाहे आजमा देख लो


भाई जैसी चीज न जग में,
चाहे आज़मा देख लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।

लक्ष्मण के जब मूर्छा छाई,
राम रो-रो नीर बहावे था,
देख के ने भाई की हालत,
पाट कालजा आवे था,
इस घड़ी को देख के हाँ,
बदली अपनी देख लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।

एक भाई के कारण रावण हारया,
जो सबसे बड़ा ज्ञानी था,
उसने सम्मान दिया ना,
ज्ञान संग अभिमानी था,
मेरे पास वो नहीं था,
सीख तुम देख लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।

अपना मारे, छाँ में घेरे,
दूसरे का क्या कहना,
भाई में यदि दुख भी हो तो,
अपने में ही पड़े सहना,
भाई होता अनमोल गहना,
मेरी सुन, एक लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।

एक दूजे में मन मिल जाए,
भाई बराबर होया करे,
अपना बनके दगा करे जो,
उसकी क्या कहा करे,
नीरज शर्मा कलम उठाकर,
क्या लिखेगा, देख लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।

भाई जैसी चीज न जग में,
चाहे आज़मा देख लो,
भीड़ पड़ी में काम आवे,
चाहे देख-लेख लो।


भाई जैसी चीज ना जग मैं। अपना मारै छा मैं गेरै | Neeraj Sharma | 2020 Super Hit Haryanvi Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post