जीवन रस पीना है तो पी श्याम नाम का प्याला

जीवन रस पीना है तो पी श्याम नाम का प्याला


जीवन रस पीना है तो, पी श्याम नाम का प्याला,
अपने मन से बोल ज़रा — जय श्री कृष्ण गोपाला!
जय श्री कृष्ण गोपाला...

इनके हाथ में छोड़ दे तू, अपने जीवन की डोर,
पकड़ के रख ले इनका दामन, ना जा तू कहीं और।
और चला जाए, ले जाए — जिस ओर ये मुरलीवाला,
इनके भरोसे नैया छोड़ दे, आप बने रखवाला।
जय श्री कृष्ण गोपाला...

हाथ जोड़कर बोल दे इनको — पार लगाने वाले ये,
चरणों में जिनके झुकती दुनिया, गैया चराने वाले ये।
ऐसे ना तुझको पार लगाए — काली कमली वाला,
भक्तों के हैं ये गोविंदा, यही हैं दीन दयाला।
जय श्री कृष्ण गोपाला...

जब भक्तों ने इनको पुकारा, दौड़े चले आए ये,
संकट जब भक्तों पर आया, लाज बचाने वाले ये।
सबको ये तो पार लगाते — तिरछी चितवन वाला,
हम भी आए शरण तेरी — पार लगा नंदलाला।
जय श्री कृष्ण गोपाला...


Shyam Naam Ka Pyala - New Shyam Bhajan - Sunila Tushaniya - Devotional Song 2018 #JMD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post