मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी

मेरी खुला लोटरी बाबा दर पे धूम मचाऊगी

मैं बड़ी दूर से आई, मैं हरियाणे से आई,
मैं खाली हाथ न जाऊँगी,
मेरी खुला लॉटरी बाबा, दर पे धूम मचाऊँगी।।

कमी नहीं तेरे भंडारे में, कहती दुनिया सारी,
कद की देखूँ बाट सांवरा, कद आवे मेरी वारी,
तू सबसे देव निराला, मेरा खोल कर्म का ताला,
नहीं तो मैं शोर मचाऊँगी,
मेरी खुला लॉटरी बाबा, दर पे धूम मचाऊँगी।।

महँगाई में बाबा, घर का बाबा को न चले गुजारा,
मैं भूखी, बालक भूखे, तने पावे कुनबा सारा,
देख ईसा मार दे सोटा, मेरा दूर भाग जाए टोटा,
मैं फूली नहीं समाऊँगी,
मेरी खुला लॉटरी बाबा, दर पे धूम मचाऊँगी।।

ईशा पूरी होगी तो, तेरे दर पे पैदल आऊँ,
चौबीस कैरेट सोने का, मैं तेरा छतर चढ़ाऊँ,
आगे सब तेरी मर्जी, ये भीम साईं की अर्जी,
के भीम साईं की अर्जी, नीलम गुण तेरे गायेगी,
मेरी खुला लॉटरी बाबा, दर पे धूम मचाऊँगी।।


लॉटरी | मेरी खुला लॉटरी बाबा दर पे धूम मचाउंगी | खाटू श्याम भजन | By Neelam Badolia | Audio

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

दूर-दूर से भक्त अपने स्वामी के द्वार पर आता है, अपने मन की आशाओं और विश्वास को लेकर। उसका हृदय इस उम्मीद से भरा होता है कि स्वामी की कृपा से उसकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। यह विश्वास इतना प्रबल है कि वह खाली हाथ लौटने को तैयार नहीं। जीवन की कठिनाइयों, महंगाई और अभावों के बीच वह अपने स्वामी के भंडार की महिमा जानता है, जो कभी खाली नहीं होता। भक्त अपने स्वामी से केवल एक अवसर की प्रतीक्षा करता है, एक ऐसा क्षण जब उसका कर्म का ताला खुल जाए और उसका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाए। यह आस्था ही उसे बार-बार उस पवित्र द्वार की ओर खींच लाती है, जहां वह अपने दुखों को भूलकर केवल प्रेम और भक्ति में डूब जाता है।

Song: Lottery
Singer: Neelam Badolia ( Jaipur) 80038- 14181
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Bhim Sain
Spcl Thanks: Yogesh Vedansh Badolia
Blessings: Guru Shri Gopal Ji Sain
Category: HIndi Devoitonal ( Shyam Bhajan)

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post