दुनिया ने सताया, मेरा श्याम सलोना आया

दुनिया ने सताया मेरा श्याम सलोना आया

दुनिया ने सताया, मेरा श्याम सलोना आया,
तू भी प्राणी नाम जपे जा हो के मतवाला,
दुनिया ने सताया, मेरा श्याम सलोना आया।।

माया की ये ज़िंदगी है, दो दिनों की दासी है हाँ,
बिचलित हुआ यो मन पावन है,
देखो जो घड़ी अटकी है।
कामकाज सब रह जाएगा, खाली हाथ चला जाएगा,
तू भी भक्ति कर ले बंदे, हो कर के मतवाला,
दुनिया ने सताया, मेरा श्याम सलोना आया।।

मोह-माया के ना जाल में पड़, ना कोई ऐसा काज कर,
भँवर में फँस जाएगी नैया, कौन करेगा बन के खवैया।
ऐसा वर माँगो प्रभु से, अवगुण सारे दूर करे,
अभी समय है कर ले सेवा, मेवा की न आस कर,
दुनिया ने सताया, मेरा श्याम सलोना आया।।


श्याम बाबा का भावपूर्ण भजन - दुनिया ने सताया | Duniya Ne Sataya | श्याम भजन | Shyam Bhajan 2020

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

SAW002_TrSAW002 - Duniya ka Sataya
Song - Duniya ka Sataya
Singer - Sunil Shyam
Music - Naresh Vikal
Lyrics - SUNIL SHYAM
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Digital Partner - Vianet Media

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post