तू मेरी श्रद्धा मेरा विश्वास तू है

तू मेरी श्रद्धा मेरा विश्वास तू है

तू मेरी श्रद्धा, मेरा विश्वास तू है,
मेरी चाहतें, मेरी प्यास तू है,
तू मेरे सामने ना आये तो क्या,
लगता है मुझे मेरे आसपास तू है।।

प्यार में तेरे, सांवरिया,
मैंने ये ज़माना छोड़ दिया,
जो राह तेरे दर से ना मिले,
उस राह पे जाना छोड़ दिया।।

अब तेरी दया बिन हे दाता,
मेरी किस्मत कुछ ऐसी थी,
जैसे गुलशन के फूलों ने,
हँसना मुस्कराना छोड़ दिया,
जो राह तेरे दर से ना मिले,
उस राह पे जाना छोड़ दिया।।

बस एक ठिकाना श्याम तेरा,
रहता तू दुखी के सीने में,
मैं और कहाँ ढूँढूंगा तुम्हें,
गर ये भी ठिकाना छोड़ दिया,
जो राह तेरे दर से ना मिले,
उस राह पे जाना छोड़ दिया।।

मन जाये जहाँ तू ही हो वहाँ,
सर झुके तो पद हो तेरे ही,
‘गजे सिंह’ ने सर अब श्याम सिवा,
कहीं और झुकाना छोड़ दिया,
जो राह तेरे दर से ना मिले,
उस राह पे जाना छोड़ दिया।।


प्यार में तेरे सांवरिया | Pyar Mein Tere Shyam | Vikas Raghuwanshi | Latest Khati Shyam Bhajan 2021

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

भक्त का हृदय अपने स्वामी के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास से भरा होता है, मानो वह स्वामी ही उसकी हर चाह, हर प्यास और हर आकांक्षा का केंद्र हो। भले ही स्वामी प्रत्यक्ष रूप में सामने न दिखें, पर भक्त को हर पल उनकी उपस्थिति का एहसास होता है। यह प्रेम इतना गहरा है कि भक्त संसार की सारी राहों को छोड़कर केवल उसी मार्ग पर चलना चुनता है, जो उसके स्वामी के द्वार तक जाता है। उसका जीवन अब केवल उस प्रिय के रंग में रंगा है, और वह हर सांस में अपने स्वामी की कृपा को महसूस करता है। यह समर्पण उसे सांसारिक मोह-माया से मुक्त कर देता है, और उसका मन केवल उसी की भक्ति में लीन रहता है।

Title : प्यार में तेरे श्याम || Pyar Mein Tere Shyam
Singer : Vikas Raghuwanshi
Writer : Sh.Gaje Singh ( Bhiwani )
Music : Sunny Gill Sonotek

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post