गोवर्धन धारा गिरधर ने गोकुल गांव बचाया

गोवर्धन धारा गिरधर ने गोकुल गांव बचाया


गोवर्धन धारा गिरधर ने,
गोकुल गांव बचाया।
जब इन्द्र देव की एक न चली,
शिव चरणों में धाया॥

शिव मुस्काए, ध्यान लगाए,
इन्द्र यहां क्यों आया?
बैर लिया है स्वयं हरि से,
अब पछतावन आया॥
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥

जब-जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार।
जुग-जुग की यह अमर कथा है,
जाने सब संसार॥
जब-जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार।
जाने सब संसार॥
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥

द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये।
त्राहिमाम थी प्रजा ब्रज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाए॥
द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये।
त्राहिमाम थी प्रजा ब्रज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाए॥
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥

श्रीकृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे।
नाथ नारायण वासुदेव,
जग से तारणहारे॥
श्रीकृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे।
नाथ नारायण वासुदेव,
जग से तारणहारे॥
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥

मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी।
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी॥


Listen To This Beautiful Song ~राधे कुंज बिहारी नटवर नागर गिरधारी ~ With Lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post