द्वादश ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्त्व है। ये वे १२ स्थान हैं जहाँ पर शिव जी स्वंय प्रकट हुए। इन्ही बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। जो जातक नित्य ही सुबह और शाम को इन बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम का सुमिरन करता है, उसके पूर्व जन्मों के पाप भी कट जाते हैं।
12 ज्योतिर्लिंग में से पहला ज्योतिर्लिंग कौन सा है?
पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे पहला है ज्योतिर्लिंग गुजरात का सोमनाथ मंदिर है जो अत्यधिक पवित्र और पावन माना जाता है। शिव पुराण में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को पृथ्वी के सभी ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम बताया है। यह ज्योतिर्लिंग गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है।