उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम जिधर भी देखूं मैं,
अंधकार अंधकार अँधेरे में जो बैठे हैं,
नज़र उन पर भी कुछ डालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
बुरे इतने नहीं हैं हम,
जरा देखो हमे भालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
कफ़न से ढँक कर बैठे हैं
हम सपनो की लाशो को
जो किस्मत ने दिखाए
देखते हैं उन उन तमाशों को
हमे नफरत से मत देखो
जरा हम पर रहम खालो
अरे ओ रौशनी वालो
हमारे भी थे कुछ साथी
हमारे भी थे कुछ सपने
सभी वो राह में छूटे
वो सब रूठे जो थे अपने
जो रोते हैं कई दिन से
जरा उनको भी समझा लो
अरे ओ रौशनी वालो
अँधेरे में जो बैठे हैं
नज़र उन पर भी कुछ डालो
अरे ओ रौशनी वालो
अंधकार अंधकार अँधेरे में जो बैठे हैं,
नज़र उन पर भी कुछ डालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
बुरे इतने नहीं हैं हम,
जरा देखो हमे भालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
कफ़न से ढँक कर बैठे हैं
हम सपनो की लाशो को
जो किस्मत ने दिखाए
देखते हैं उन उन तमाशों को
हमे नफरत से मत देखो
जरा हम पर रहम खालो
अरे ओ रौशनी वालो
हमारे भी थे कुछ साथी
हमारे भी थे कुछ सपने
सभी वो राह में छूटे
वो सब रूठे जो थे अपने
जो रोते हैं कई दिन से
जरा उनको भी समझा लो
अरे ओ रौशनी वालो
अँधेरे में जो बैठे हैं
नज़र उन पर भी कुछ डालो
अरे ओ रौशनी वालो
उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम जिधर भी देखूं मैं,
अंधकार अंधकार अँधेरे में जो बैठे हैं,
नज़र उन पर भी कुछ डालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
बुरे इतने नहीं हैं हम,
जरा देखो हमे भालो,
अरे ओ रौशनी वालो,
Hai Preet Jahan Ki Reet sada with Eng Sub Full Song
- आई रे मैं तो आई भजन Aai Re Main To Aayi Sajada Dham Bhajan
- फूलों की है फुलवारी फूलों की बगिया सारी Phulo Ki Hai Phulwari Bhajan
- म्हारो प्यारो राजस्थान Mharo Pyaro Rajasthan
- तेरी शरण में आके हमें ज़िन्दगी मिली है Teri Sharan Me Aake Hame Jindagi Mili Hai
- मैं तो पग-पग फुलड़ा बिछाऊं Main To Pag Pag Fulada Bichhau
- मेरा मेरा मत कर पगले Mera Mera Mat Kar Pagale Satsangi Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |