दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े
सांसों के टूटने लगे श्याम, आज अब डोरे,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
क्या पता तन का, कब ये दुनिया छोड़ जाऊंगा,
इस जन्म श्याम तुझसे, नाता तोड़ जाऊंगा,
तद ये माटी का पुतला, माटी हो जाना है,
जाते-जाते ओ श्याम, प्यार तेरा पाना है,
तेरा दर्शन ही द्वार स्वर्ग का मेरा खोले,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
ओ मेरे सांवरे, तू यार मेरा, प्यार भी है,
तू ही दौलत मेरी श्याम, तू संसार भी है,
मुझको मालूम है तू, दर्शन देने आएंगे,
बहते आंसू मेरे, ना श्याम देख पाएगा,
श्याम तेरा नाम, मेरा मन ये हर बोले,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
आज ये भक्त श्याम तेरा, ज़िद पे आन पड़ा,
देख ले इक नज़र, मौत के द्वारे मैं खड़ा,
आज मेरी भी श्याम तुझसे लड़ाई है,
तेरी भक्ति में उम्र सारी ये बिताई है,
हाथ थामा था तूने मेरा, क्यों अब छोड़े,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
क्या पता तन का, कब ये दुनिया छोड़ जाऊंगा,
इस जन्म श्याम तुझसे, नाता तोड़ जाऊंगा,
तद ये माटी का पुतला, माटी हो जाना है,
जाते-जाते ओ श्याम, प्यार तेरा पाना है,
तेरा दर्शन ही द्वार स्वर्ग का मेरा खोले,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
ओ मेरे सांवरे, तू यार मेरा, प्यार भी है,
तू ही दौलत मेरी श्याम, तू संसार भी है,
मुझको मालूम है तू, दर्शन देने आएंगे,
बहते आंसू मेरे, ना श्याम देख पाएगा,
श्याम तेरा नाम, मेरा मन ये हर बोले,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
आज ये भक्त श्याम तेरा, ज़िद पे आन पड़ा,
देख ले इक नज़र, मौत के द्वारे मैं खड़ा,
आज मेरी भी श्याम तुझसे लड़ाई है,
तेरी भक्ति में उम्र सारी ये बिताई है,
हाथ थामा था तूने मेरा, क्यों अब छोड़े,
दे दो दर्शन श्याम मुझको, मेरे दिन थोड़े।।
भावपूर्ण श्याम भजन - साँसों की डोर || Sanson Ki Dor || New Khatu Shyam Bhajan 2020 || Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Khatu Shyam Bhajan - Sanson Ki Dor
Singer / Lyrics - Sandeep Kapoor 9891814329
Music - Kailash Shrivastav
Digital Partner - Vianet Media
Copyright - Saawariya
Stay Connected with us!!!!
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
