कोई तिरछी नज़र से ना देखो रमण मेरो छोटो सो राधा
कोई तिरछी नज़र से ना देखो रमण मेरो छोटो सो राधा
कोई तिरछी नज़र से ना देखो,
रमण मेरो छोटो सो राधा,
रमण मेरो छोटो, रमण मेरो छोटो।।
रमण के मुखड़े पे बलि बलि जाऊं,
बलि बलि जाऊं, मैं वारी वारी जाऊं,
कोई पलकें टिका के ना देखो,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
मैया कनुआ कह कह बुलावे,
कनुआ दूर दूर ही जावे,
ये छवि मन में बसा के तो देखो,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
मैया यशोदा ठिठोना लगावे,
बार बार गोपी नज़र उतारे,
गोपी आवे नित घर याकूं देखन को,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
रमण मेरो छोटो सो राधा,
रमण मेरो छोटो, रमण मेरो छोटो।।
रमण के मुखड़े पे बलि बलि जाऊं,
बलि बलि जाऊं, मैं वारी वारी जाऊं,
कोई पलकें टिका के ना देखो,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
मैया कनुआ कह कह बुलावे,
कनुआ दूर दूर ही जावे,
ये छवि मन में बसा के तो देखो,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
मैया यशोदा ठिठोना लगावे,
बार बार गोपी नज़र उतारे,
गोपी आवे नित घर याकूं देखन को,
रमण मेरो छोटो सो राधा।।
Bhajan- रमण मेरो छोटा सो | Raman Mero Choto So | Harsh Sharma ( Vrindavan ) ☎️ 8979620066
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singers - Harsh Sharma
Tabla - Tilak Brijwasi
Octapad - Meghshyam sharma
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
