मुझको तो मेरे श्याम धणी का प्यार चाहिए
मुझको तो मेरे श्याम धणी का प्यार चाहिए
ना धन दौलत, कोठी,
बंगला, कार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
सबकी बिगड़ी बनाने वाला,
हारे का है सहारा,
मेरे श्याम धणी के दर का
ऐसा गज़ब नज़ारा,
अब और किसी भी दर की
ना दरकार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
बरसों से मैं ढूंढ रहा हूँ,
आन मिलो मेरे बाबा,
कब होगी मुझ पर भी कृपा,
दरस दिखा दो बाबा,
दर्शन के प्यासे नैना को
दीदार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
मुझको प्यारी लागे भूमि,
बाबा खाटू धाम की,
लागी लगन है मुझको बाबा,
बस तेरे ही नाम की,
चरणों में तेरी चाकरी,
दिन रात चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
ना धन दौलत, कोठी,
बंगला, कार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
बंगला, कार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
सबकी बिगड़ी बनाने वाला,
हारे का है सहारा,
मेरे श्याम धणी के दर का
ऐसा गज़ब नज़ारा,
अब और किसी भी दर की
ना दरकार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
बरसों से मैं ढूंढ रहा हूँ,
आन मिलो मेरे बाबा,
कब होगी मुझ पर भी कृपा,
दरस दिखा दो बाबा,
दर्शन के प्यासे नैना को
दीदार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
मुझको प्यारी लागे भूमि,
बाबा खाटू धाम की,
लागी लगन है मुझको बाबा,
बस तेरे ही नाम की,
चरणों में तेरी चाकरी,
दिन रात चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
ना धन दौलत, कोठी,
बंगला, कार चाहिए,
मुझको तो खाटू वाले का
दीदार चाहिए,
मुझको तो मेरे श्याम धणी का
प्यार चाहिए।।
Mujhko Shyam Dhani Ka Pyar Chahiye | मुझको श्याम धणी का प्यार चाहिए | Shyam Bhajan | Kumaar Mukesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mujhko Shyam Dhani Ka Pyar Chahiye
Singer: Kumaar Mukesh
Lyricist: Koshal Kumari
Music: Sanjay Pal, Bunty Brijesh
Mix- Master: Sanjay Pal (Anjazz Studio)
Video: Vinod Kumar
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
