रंग दे तू कन्हैया के नाम का इक चोला

रंग दे तू  कन्हैया के नाम का इक चोला

अरे रंगरेज़, रंग दे तू 
कन्हैया के नाम का इक चोला,
पहन जिसे आज मैं नाचूं।

जिसे राधा ने पहना, 
जिसे करमा ने पहना था,
पहना जिसको नरसी ने,
मुझे भी आज रंग दे रे,
तू वैसा श्याम का इक चोला,
पहन जिसे आज मैं नाचूं।।

बजरियां बीच नाचे वो, 
जिन्हों ने पहन कर देखा,
बन गए सारे दीवाने वो,
निहारे श्याम भी जिसको,
बना दे श्याम का एक चोला,
पहन जिसे आज मैं नाचूं।।

बड़े ही नाज़ से मैं भी, 
पहन कर श्याम का चोला,
गुम हूं सारे ज़माने में, 
तमन्ना हर्ष की भी है,
रंगीले श्याम का एक चोला,
पहन जिसे आज मैं नाचूं।।


Kanhaiya Ke Naam Ka Ek Chola || बेस्ट कृष्णा भजन || Manish Bhatt || Shree Cassette Industries (SCI)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

⇒Album Name: Shyamaashish
⇒Singer Name: Manish Bhatt

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post