मेरे श्याम मेरे कन्हैया लाज मेरी तु रख लेना

मेरे श्याम मेरे कन्हैया लाज मेरी तु रख लेना

मेरे श्याम, मेरे कन्हैया,
लाज मेरी तू रख लेना।।

तूने ही तो अपना,
शीश ये दान दिया,
इस जगत में तूने,
अपना नाम किया,
मीरा के तो तुम्हीं घनश्याम,
मेरे श्याम, मेरे कन्हैया,
लाज मेरी तू रख लेना।।

दर पे तेरे बाबा,
जो भी आता है,
मन इच्छा वर,
बाबा तुमसे पाता है,
सुन लो ना गोविंद के भाव,
मेरे श्याम, मेरे कन्हैया,
लाज मेरी तू रख लेना।।

मेरे श्याम, मेरे कन्हैया,
लाज मेरी तू रख लेना।।


मेरे श्याम मेरे कन्हैया...//Govind Guptaji //Mahendragarh se// like subscribe and share it

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Singer/Lyrics- Govind Guptaji( Khediwale)
Music- Govind Guptaji
label-Master Pankaj yaduvanshi
vedio-Yaduvanshi art's

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post