जलवा दिखा के श्याम ने दीवाना कर दिया
जलवा दिखा के श्याम ने दीवाना कर दिया
जलवा दिखा के श्याम ने,
दीवाना कर दिया,
खुद शमा बन गए हैं,
हमें परवाना कर दिया,
हौंसला देखो,
मेरी सादादिली का यारो,
इश्क़ करता था मगर,
इश्क़ को मैं समझा ही नहीं,
अक़्लवालों मेरा मयार, जुनूँ तो देखो,
उस पे मरता था जिसे,
आँख से देखा ही नहीं।।
श्री श्याम, श्री श्याम,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा।।
अंधेरी रात है, साया तो हो नहीं सकता,
ये कौन है जो मेरे साथ-साथ चलता है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
जिसे देखो वो बैठा है,
घर का घर लुटाने पर,
ये क्या जादू किया है बाबा,
इस ज़माने पर,
हाथों में तेरे कोई करिश्मा ज़रूर है,
आँखों में तेरे कोई करिश्मा ज़रूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता ज़रूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता ज़रूर है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
तुझे ढूंढा यहाँ, तुझे ढूंढा वहाँ,
काशी ढूंढा, काबा ढूंढा,
जंगल ढूंढा, बस्ती ढूंढा,
ढूंढा मंदिर मंदिर,
सारे जगत में ढूंढ चुका,
तू बैठा खाटू अंदर,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
मेरे परदे में आकर और कोई,
तमाशा कर रहा है और कोई,
हमको तो दर-दर फिराया श्याम ने,
खाटू आकर घर बनाया श्याम ने,
हमको अपने देखने के वास्ते,
हमको तो आईना बनाया श्याम ने,
ये न पूछो कैसे दीवाने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
दीवाना कर दिया,
खुद शमा बन गए हैं,
हमें परवाना कर दिया,
हौंसला देखो,
मेरी सादादिली का यारो,
इश्क़ करता था मगर,
इश्क़ को मैं समझा ही नहीं,
अक़्लवालों मेरा मयार, जुनूँ तो देखो,
उस पे मरता था जिसे,
आँख से देखा ही नहीं।।
श्री श्याम, श्री श्याम,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा।।
अंधेरी रात है, साया तो हो नहीं सकता,
ये कौन है जो मेरे साथ-साथ चलता है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
जिसे देखो वो बैठा है,
घर का घर लुटाने पर,
ये क्या जादू किया है बाबा,
इस ज़माने पर,
हाथों में तेरे कोई करिश्मा ज़रूर है,
आँखों में तेरे कोई करिश्मा ज़रूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता ज़रूर है,
तू जिसको देखता है, तड़पता ज़रूर है,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
तुझे ढूंढा यहाँ, तुझे ढूंढा वहाँ,
काशी ढूंढा, काबा ढूंढा,
जंगल ढूंढा, बस्ती ढूंढा,
ढूंढा मंदिर मंदिर,
सारे जगत में ढूंढ चुका,
तू बैठा खाटू अंदर,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
मेरे परदे में आकर और कोई,
तमाशा कर रहा है और कोई,
हमको तो दर-दर फिराया श्याम ने,
खाटू आकर घर बनाया श्याम ने,
हमको अपने देखने के वास्ते,
हमको तो आईना बनाया श्याम ने,
ये न पूछो कैसे दीवाने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
श्याम ने चाहा तो हम मस्ताने बने,
ये जलवा श्याम का जलवा है,
ये बाबा श्याम का जलवा,
ये खाटू श्याम का जलवा है।।
Jalwa Shyam Ka | ये जलवा श्याम का जलवा है | Khatu Shyam Ji Latest Bhajan by Jeevan Yogi ( Full HD)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Jalwa Shyam Ka
Singer & Writer: Jeevan Yogi - 9826986380
Music: Gautam Gadoiya
Mix- Master: Sur Mandir Music Production , Dewas
Video: Jeenu Enterprizes & Media- Indore
Special Thanks: Maa Events ( Indore)
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
