कैसे जच रहे हो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो

कैसे जच रहे हो मदन गोपाल हाथ में बंसी लियो

कैसे जच रहे हो मदन गोपाल, हाथ में बंसी लियो,
सर पर है पंख सवार, हाथ में बंसी लियो।
कैसे जच रहे हो मदन गोपाल, हाथ में बंसी लियो।।

गोपियों संग है रास रचायो, मधुर-मधुर है बंसी बजायो,
अंबर भी है गिर के आयो,
मैं तो पड़ूं तेरे चरण दबाय, हाथ में बंसी लियो।
सर पर है पंख सवार, हाथ में बंसी लियो।
कैसे जच रहे हो मदन गोपाल, हाथ में बंसी लियो।।

मीरा को है जोगन बनाया,
प्रभु के प्रेम में जग छुड़वायो,
'राधे-राधे' का गीत रटायो,
मैं तो गाऊं तेरा गीत बार-बार, हाथ में बंसी लियो।
कैसे जच रहे हो मदन गोपाल, हाथ में बंसी लियो।।

राधा को देख मंद मुस्कायो, तिरछे नैनों से नैन लड़ायो,
जग को प्यार का रंग चढ़ायो,
मुझे रंग दे तेरो रंग लाल, हाथ में बंसी लियो।
कैसे जच रहे हो मदन गोपाल, हाथ में बंसी लियो।।


मेरो मदन गोपाल | Vivek Kaundal | Biggest Hit Krishna Bhajan 2019 | Sonotek Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Singer - Vivek Kaundal
Album - Mero Madan Gopal

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post