बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है
बम भोले हमारा नारा है गरीबों का सहारा है
गंगा जल धार चढ़ा के,
भोले की कृपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुंह मांगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
जटाजूट मृगछाला,
अंग विभूति रमाए,
गले हार सर्पों का,
प्रभु महादेव कहलाए,
मां पार्वती के प्यारे,
हैं दीन दुखी के सहारे,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
भीषण विष की ज्वाला से,
जब तीन लोक थर्राए,
सब संताप मिटाया,
प्रभु नीलकंठ कहलाए,
सब देव मुनि गुण गाए,
मानव दानव हर्षाए,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
भूतों के संग रहता,
नंदी की असवारी,
नैन तीसरा खोले,
जब हो दुष्टों की बारी,
जब डम डम डमरू बाजे,
तब छम छम शंभु नाचे,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
श्याम परिवार की अर्जी,
गौर ज़रा कर लेना,
जब भी तुम्हें पुकारें,
नाथ कृपा कर देना,
ये मगन तेरा गुण गाए,
सारी दुनिया को बताए,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
गंगा जल धार चढ़ा के,
भोले की कृपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुंह मांगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
भोले की कृपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुंह मांगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
जटाजूट मृगछाला,
अंग विभूति रमाए,
गले हार सर्पों का,
प्रभु महादेव कहलाए,
मां पार्वती के प्यारे,
हैं दीन दुखी के सहारे,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
भीषण विष की ज्वाला से,
जब तीन लोक थर्राए,
सब संताप मिटाया,
प्रभु नीलकंठ कहलाए,
सब देव मुनि गुण गाए,
मानव दानव हर्षाए,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
भूतों के संग रहता,
नंदी की असवारी,
नैन तीसरा खोले,
जब हो दुष्टों की बारी,
जब डम डम डमरू बाजे,
तब छम छम शंभु नाचे,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
श्याम परिवार की अर्जी,
गौर ज़रा कर लेना,
जब भी तुम्हें पुकारें,
नाथ कृपा कर देना,
ये मगन तेरा गुण गाए,
सारी दुनिया को बताए,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
गंगा जल धार चढ़ा के,
भोले की कृपा पा ले,
बाबा है औघड़ दानी,
मुंह मांगा वर तू पा ले,
बम भोले हमारा नारा है,
गरीबों का सहारा है।।
BAM BHOLE HUMARA NARA HAI || SHIVANG SHARMA || SAWAN SPECIAL ||SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
