जादूगर रसिया मेरे मन वसिया

जादूगर रसिया मेरे मन वसिया

जादूगर रसिया, मेरे मन वसिया,
हो गई आधी रात, अब घर जाने दो।
जादूगर रसिया, मेरे मन वसिया...।।

सबसे पहले तूने मेरा दिल चुराया,
तू मेरा प्रीतम, मैं तेरी गोरी आया,
फिर चैन मेरा छीन लिया, बेचैन किया तूने मुझको,
मैं तेरी प्रीत में पागल हो गई, कैसे बतलाऊँ मैं तुमको,
दिल के ये जज़्बात, अब घर जाने दो।
जादूगर रसिया, मेरे मन वसिया...।।

मेरे तन पर तूने कैसा जादू किया,
तेरी जादूगरी ने मन को बेकाबू किया,
जादू तेरी बातों का ही मुझको खींच के लाता है,
काले-काले नैनों से दिल पे तीर चलाता है,
नैनों से अब वार मत कर, अब घर जाने दो।
जादूगर रसिया, मेरे मन वसिया...।।

हर पल मुझे तेरी याद सताती है,
बंसी की तान बड़ी तड़पाती है,
बिन तेरे दिल नहीं लगता है,
जहाँ भी जाऊँ, बस तू ही दिखता है,
तुझसे मिलने की खातिर, ये दिल तड़पता है,
सच कहूँ ये बात, अब घर जाने दो।
जादूगर रसिया, मेरे मन वसिया...।।


2021 में राधा कृष्णा का धमाल मचा देने वाला DJ भजन | जादूगर रसिया मेरे मन बसिया | Dj Dance Jhanki

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

► Song :- जादूगर रसिया मेरे मन बसिया | Jaadugar Rasiya Mere Mann Basiya
► Singer :- Sakshi
► Starring :- Shree Jee Raghav & Atul Raghav
► Lyrics :- Anil Sharma
► Music :- M.M Brothers
► Editor :- Deepak Gautam

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post