मेरे दिल पे जादू डाल गई
मेरे दिल पे जादू डाल गई
मेरे दिल पे जादू डाल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
तेरे हाल मे रोवे हाल बई राधा तेरी चुनरियाँ,
जब जब भाजे तेरी मुरलियाँ छम छम नाचू बन मैं नचनियां,
कर मुझको माला माल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
जब ओहडे तू सिर पे चुनरियाँ कितना पापी मेरी नजरियां,
घर मेरे संग में कमाल गई राधा तेरी चुनरियाँ,
जब भजति मुरली की सरगम नो दो ग्यारा होता हर दम,
कर मन को मेरे निहाल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
चुनर तेरी सब से न्यारी गाये लखा लिखे अनाड़ी,
कर काले से मोहे लाल गई राधा तेरी चुनरियाँ
तेरे हाल मे रोवे हाल बई राधा तेरी चुनरियाँ,
जब जब भाजे तेरी मुरलियाँ छम छम नाचू बन मैं नचनियां,
कर मुझको माला माल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
जब ओहडे तू सिर पे चुनरियाँ कितना पापी मेरी नजरियां,
घर मेरे संग में कमाल गई राधा तेरी चुनरियाँ,
जब भजति मुरली की सरगम नो दो ग्यारा होता हर दम,
कर मन को मेरे निहाल गई कान्हा तेरी मुरलियाँ,
चुनर तेरी सब से न्यारी गाये लखा लिखे अनाड़ी,
कर काले से मोहे लाल गई राधा तेरी चुनरियाँ
दिल पे जादु डाल गई कान्हा तेरी मुरलिया | Ram Kumar Lakkha & Mamta Chauhan | Shree Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Ram Kumar Lakkha & Mamta Chauhan
Album - Dil Pe Jadu Dal Gai Kanha Teri Muraliya
Lyrics - Raj Anari
Music - Sonotek ( Gulshan Music )
Office Number:- 011-23268079
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
