हर सांस में हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए

हर सांस में हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा

हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा।

तेरी पूजा करते बीते, सांझ सवेरा,
हर सांस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा।।

प्यार हो, सत्कार, इतवार भी तुम्हारा हो,
सुख भी हो सारे, याद हो इशारा हो,
हो आत्मा पर तेरा ही पहरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा।।

जो भी तेरा प्यारा होगा, मेरा दिल का प्यारा हो,
मेरे सिर का ताज, मेरी आंखों का तारा हो,
तब मैं निहारूं रूप सुनहरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा।।

नैनों की खिड़की से मैं तुमको पल पल निहारूं,
मन में बिठालूं, तेरी आरती उतारूं,
डाले रहूं तेरे चरणों में डेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा।।


Har Saans Me Sumiran | हर सांस मे हो सुमिरन तेरा यूँ बीत जाए जीवन मेरा | Krishna Bhajan | Tara Devi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

जब साधक का जीवन पूर्ण समर्पण और भक्ति में ढल जाता है, तो उसका हर क्षण, हर सांस, हर विचार अपने आराध्य की स्मृति में ही व्यतीत होता है। यह अवस्था साधक को बाहरी संसार की चंचलता, मोह-माया और द्वंद्व से मुक्त कर देती है। उसका मन हर समय अपने प्रिय के नाम, गुण और रूप का स्मरण करता है, जिससे जीवन का हर पल एक उत्सव, एक साधना बन जाता है। यह निरंतर स्मरण साधक को भीतर से शुद्ध, शांत और आनंदित बनाता है, और उसे जीवन के हर उतार-चढ़ाव में स्थिरता और संतुलन प्रदान करता है।

➤Album :- Har Saans Me Sumiran
➤Song :- Har Saans Me Sumiran
➤Singer :- Tara Devi
➤Music :- Amit Singh
➤Writer :- Sukhdev Nishad

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post