मैं बरसाने की छोरी ना कर मोते बरजोरी
मैं बरसाने की छोरी ना कर मोते बरजोरी
मैं बरसाने की छोरी, ना कर मोसे बरजोरी,
तू कारो और मैं गोरी, अपनों मेल नहीं।
मैं तोसे बांधूं प्रीत की डोरी, करता फेल नहीं।।
शुक्र कारो की पड़े नहीं, यशोदा मैया के डंडे,
एक डांट में ही जाते, अरमान तुम्हारे ठंडे।
मैं नंद बाबा का लाला, मैं तो ना डरने वाला,
तेरा पड़ा है मोसे पाला, करता खेल नहीं।
मैं गुजरी, तू गवाला, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
जहां-जहां मैं जाती हूं, क्यों पीछे-पीछे आए,
तेरो मेरो मेल नहीं, यह कौन तुम्हे समझाए।
तू मुझको ना पहचानी, पिया घाट-घाट का पानी,
मैं दरिया हूं तूफानी, करता खेल नहीं।
अरे ना कर मोसे छैतानी, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
ऐसी वैसी नार नहीं, क्यों मोपे डोरे डाले,
बीच डगर में छोड़ सताना, ओ गोकुल के ग्वाले।
मेरा रोज का आना-जाना, नरसी का माखन खाना,
‘शर्मा’ है श्याम दीवाना, करता खेल नहीं।
अरे तू गोकुल, मैं बरसाना, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
तू कारो और मैं गोरी, अपनों मेल नहीं।
मैं तोसे बांधूं प्रीत की डोरी, करता फेल नहीं।।
शुक्र कारो की पड़े नहीं, यशोदा मैया के डंडे,
एक डांट में ही जाते, अरमान तुम्हारे ठंडे।
मैं नंद बाबा का लाला, मैं तो ना डरने वाला,
तेरा पड़ा है मोसे पाला, करता खेल नहीं।
मैं गुजरी, तू गवाला, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
जहां-जहां मैं जाती हूं, क्यों पीछे-पीछे आए,
तेरो मेरो मेल नहीं, यह कौन तुम्हे समझाए।
तू मुझको ना पहचानी, पिया घाट-घाट का पानी,
मैं दरिया हूं तूफानी, करता खेल नहीं।
अरे ना कर मोसे छैतानी, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
ऐसी वैसी नार नहीं, क्यों मोपे डोरे डाले,
बीच डगर में छोड़ सताना, ओ गोकुल के ग्वाले।
मेरा रोज का आना-जाना, नरसी का माखन खाना,
‘शर्मा’ है श्याम दीवाना, करता खेल नहीं।
अरे तू गोकुल, मैं बरसाना, अपनों मेल नहीं।।
मैं बरसाने की छोरी...।।
Main Barsane Ki Chori मैं बरसाने की छोरी न कर मोसे बरजोरी तू कारो में गोरी अपना मेल नहीं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मैं बरसाने की छोरी न कर मोसे बरजोरी तू कारो में गोरी अपना मेल नहीं
Boy Hemant Kushwah
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
