मैं सेवक तेरे चरणों का मोल नहीं है मेरे कर्मो का
मैं सेवक तेरे चरणों का मोल नहीं है मेरे कर्मो का
मैं सेवक तेरे चरणों का,
मोल नहीं है मेरे कर्मों का।
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
जब तेरी कृपा मिलती है,
तब मेरी साँसें चलती हैं,
मैं तो ऋणी तेरे जन्मों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
कच्ची मिट्टी के जैसा हूँ,
जैसा बना हूँ, मैं वैसा हूँ,
तेरा खिलौना हाथों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
दुनिया की कड़वी सच्चाई,
किसने जग में प्रीत निभाई,
क्या करना फिर अपनों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
जीवन की जब संध्या आए,
'शर्मा' सुमिरन करता जाए,
बाबा तेरे भजनों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
मोल नहीं है मेरे कर्मों का।
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
जब तेरी कृपा मिलती है,
तब मेरी साँसें चलती हैं,
मैं तो ऋणी तेरे जन्मों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
कच्ची मिट्टी के जैसा हूँ,
जैसा बना हूँ, मैं वैसा हूँ,
तेरा खिलौना हाथों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
दुनिया की कड़वी सच्चाई,
किसने जग में प्रीत निभाई,
क्या करना फिर अपनों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
जीवन की जब संध्या आए,
'शर्मा' सुमिरन करता जाए,
बाबा तेरे भजनों का,
मैं सेवक तेरे चरणों का।।
मैं सेवक तेरे चरणों का - दिल को छू जाने वाला श्याम भजन - Vishal Sanwariya - Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Mai Sevak Tere
Song - Mai Sevak Tere
Singer - Vishal Sanwariya ( 09996794042 , 9050123657 )
Music - Aakash deep Sharma ( bunty )
Lyrics - Anil Sharma
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
