प्रभु से जो मिला वो भी कुछ कम नहीं
प्रभु से जो मिला वो भी कुछ कम नहीं
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं,
भाग्य अपना समझ कर सदा खुश रहो।
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
नहीं छोटा-बड़ा कोई उसके लिए,
नहीं अपना-पराया है उसके लिए,
है उसी के सभी, इक सबका वही,
बात इतनी समझ कर सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
ये न पूछो कि किसी से क्या चाहिए,
चाहने को तो सबको बहुत चाहिए,
चाह पूरी न होती किसी की कभी,
मान कर ये हमेशा सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
कहने के लिए क्या मैं धनवान हूँ,
आदमी का तो धन उसका ईमान है,
काम करते रहो, नाम रटते रहो,
गीत गाकर प्रभु के सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
भाग्य अपना समझ कर सदा खुश रहो।
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
नहीं छोटा-बड़ा कोई उसके लिए,
नहीं अपना-पराया है उसके लिए,
है उसी के सभी, इक सबका वही,
बात इतनी समझ कर सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
ये न पूछो कि किसी से क्या चाहिए,
चाहने को तो सबको बहुत चाहिए,
चाह पूरी न होती किसी की कभी,
मान कर ये हमेशा सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
कहने के लिए क्या मैं धनवान हूँ,
आदमी का तो धन उसका ईमान है,
काम करते रहो, नाम रटते रहो,
गीत गाकर प्रभु के सदा खुश रहो,
प्रभु से जो मिला, वो भी कुछ कम नहीं।।
Prabhu Se Jo Bhi Mila - Jyoti Seth | Bhajan | Sanskar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Prabhu Se Jo Bhi Mila
Singer : Jyoti Seth
Label : Sanskar Bhajan
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
