राधे ठीक नहीं है तेरा रोज़ देर में आना

राधे ठीक नहीं है तेरा रोज़ देर में आना

राधे, ठीक नहीं है तेरा रोज़ देर में आना,
बड़ा मुश्किल होता है कान्हा, रोज़ बहाने लगाना।।

अरे, पनघट आजा आखिर, राधा, लेके बहाना पानी का,
रोज़ मइया न भेज के राज़ी, कहती आज तुझे नहीं जाना।
राधे, ठीक नहीं है तेरा रोज़ देर में आना।।

कभी-कभी तू आजा आकर, रोज़ मुझे क्यों बुलाता है,
मैं बरसाने आऊँगा तो पड़े दूसरा भेष बनाना।
बड़ा मुश्किल होता है कान्हा, रोज़ बहाने लगाना।।

चल, हो गई पक्की बात — इक दिन मैं और इक दिन तू आये,
बात सही है, बिना मिले तो न रह पाए तेरा कान्हा।
बड़ा मुश्किल होता है कान्हा, रोज़ बहाने लगाना।।


सुपरहिट श्याम भजन | राधे ठीक नहीं है तेरा रोज देर में आना | New Shyam Bhajan 2021 | Hit DJ Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Singer: - Aman & Minakshi
Artist - Bunty Bajariya Group
Music - Its' Aman Music (Sonotek)
Video Edit:- Kapil Kumar (Sonotek)

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post