कान्हा जो तू मुस्काया जो हँसना सिखाया
कान्हा जो तू मुस्काया जो हँसना सिखाया
कान्हा, जो तू मुस्काया, जो हँसना सिखाया,
मुरझाई कली खिल गई,
खाटू में तेरे जो आये, कलाई पकड़ाए,
तुम्हारी लाडली श्याम।।
कैसे भूल पाऊँगी मैं, बाबा हरे जो तुमने विरानियाँ,
भूल चली बाबा मैं, अपनी हाँ दुखों की कहानियाँ,
सुन मेरे प्यारे कान्हा, तू साथ निभाना,
मैं बन गई आपकी।।
बन गया साथ जन्मों का, मिले जो दुनिया मुझे नई,
नाम जो कान्हा से जोड़ा, नए रिश्तों से बन गई।
मेरे श्याम जी पिता हैं,
बाबा जी देवता हैं, छवि कृष्ण मित्र की।।
लिख दिया भजन पूनम ने पूरे दिल से सुना रही,
हाथ थाम लो तुम कन्हैया, तेरे दर पे मैं आ गई।
प्यार जो तूने लुटाया, गले से लगाया,
मैं बन गई आपकी।।
मुरझाई कली खिल गई,
खाटू में तेरे जो आये, कलाई पकड़ाए,
तुम्हारी लाडली श्याम।।
कैसे भूल पाऊँगी मैं, बाबा हरे जो तुमने विरानियाँ,
भूल चली बाबा मैं, अपनी हाँ दुखों की कहानियाँ,
सुन मेरे प्यारे कान्हा, तू साथ निभाना,
मैं बन गई आपकी।।
बन गया साथ जन्मों का, मिले जो दुनिया मुझे नई,
नाम जो कान्हा से जोड़ा, नए रिश्तों से बन गई।
मेरे श्याम जी पिता हैं,
बाबा जी देवता हैं, छवि कृष्ण मित्र की।।
लिख दिया भजन पूनम ने पूरे दिल से सुना रही,
हाथ थाम लो तुम कन्हैया, तेरे दर पे मैं आ गई।
प्यार जो तूने लुटाया, गले से लगाया,
मैं बन गई आपकी।।
कान्हा जो तू मुस्काये ~ 2021 Shyam Bhajan ~ Lyrical Video ~ Poonam Modi ~ Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
